ETV Bharat / state

नकलची ग्रेजुएट्स! सरकारी कॉलेजों में नकल का खुला खेल, चम्बल में फिर सामने आई सामूहिक नकल की तस्वीरें - Open cheating in University Exams

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 7:10 AM IST

जीवाजी यूनीवर्सिटी की लाख सख्ती के बावजूद भिंड जिले में एक के बाद एक सामूहिक नकल की तस्वीरें सामने आती जा रही हैं. एक बार फिर जिले में नकल का खुला खेल देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

OPEN CHEATING IN UNIVERSITY EXAMS
सरकारी कॉलेजों में नकल का खुला खेल (Etv Bharat)

भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में नकल माफिया प्रशासन की लाख कसावट के बाद भी अपने मंसूबों में सफल होते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर यहां नकल का बोलबाला देखने को मिल रहा है. बीते दिनों भिंड जिले के लहार में दो सरकारी कॉलेजों में जीवाजी विश्व विद्यालय की बीएससी और बीए की परीक्षाओं के दौरान एसडीएम द्वारा सामूहिक नकल पकड़ने का मामला सामने आया था और एक बार फिर जिले के अटेर क्षेत्र में बीएससी की परीक्षा के दौरान फिर सरकारी कॉलेज में ही परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते दिखाई दिए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

JIWAJI UNIVERSITY EXAM CHEATING
नकल करते छात्र (ETV BHARAT)

गाइड और पर्ची रख कर लिख रहे छात्र

दरअसल, इन दिनों जीवाजी यूनिवर्सिटी की बीएससी की परीक्षाएं चल रहीं हैं लेकिन भिंड जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आए दिन सामूहिक नकल हो रही है. लहार के बाद अब ताजा मामला अटेर से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां बीएससी की परीक्षा का एक वीडियो वायरल हुआ है जो अटेर शासकीय महाविद्यालय का है. वीडियो में परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी नकल करते देखे जा सकते हैं. कई परीक्षार्थी पेपर के दौरान नकल पर्ची, गाइड रखकर परीक्षा दे रहे हैं तो वीडियो में कुछ परीक्षार्थी एक दूसरे को बिठाकर नकल कराते दिख रहे हैं. ये वीडियो परीक्षा कक्ष में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है. जो अब सोशल मीडिया ग्रुप्स पर खूब शेयर हो रहा है.

Read more -

बाथरूम से लेकर क्लास रूम तक फैली पर्चियां, नकल माफियाओं का खुल्लम खुल्ला खेल, क्या रद्द होगी परीक्षा?

BSC EXAM CHEATING GWALIOR BHIND
नकल करते छात्र (ETV BHARAT)

लहार में पकड़ी गई थी सामूहिक नकल

बता दें कि कुछ दिन पहले लहार के शासकीय महाविद्यालय और शासकीय आईटीआई कॉलेज में भी सामूहिक नकल करते परीक्षार्थी कैमरे में कैद हुए थे, जिन्हें खुद लहार एसडीएम ने भी पकड़ा और नकल प्रकरण बनाए थे. बाद में मामले में केंद्राध्यक्ष समेत तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई लेकिन अटेर की तस्वीर आने के बाद प्रशासन की सख्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में नकल माफिया प्रशासन की लाख कसावट के बाद भी अपने मंसूबों में सफल होते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर यहां नकल का बोलबाला देखने को मिल रहा है. बीते दिनों भिंड जिले के लहार में दो सरकारी कॉलेजों में जीवाजी विश्व विद्यालय की बीएससी और बीए की परीक्षाओं के दौरान एसडीएम द्वारा सामूहिक नकल पकड़ने का मामला सामने आया था और एक बार फिर जिले के अटेर क्षेत्र में बीएससी की परीक्षा के दौरान फिर सरकारी कॉलेज में ही परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते दिखाई दिए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

JIWAJI UNIVERSITY EXAM CHEATING
नकल करते छात्र (ETV BHARAT)

गाइड और पर्ची रख कर लिख रहे छात्र

दरअसल, इन दिनों जीवाजी यूनिवर्सिटी की बीएससी की परीक्षाएं चल रहीं हैं लेकिन भिंड जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आए दिन सामूहिक नकल हो रही है. लहार के बाद अब ताजा मामला अटेर से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां बीएससी की परीक्षा का एक वीडियो वायरल हुआ है जो अटेर शासकीय महाविद्यालय का है. वीडियो में परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी नकल करते देखे जा सकते हैं. कई परीक्षार्थी पेपर के दौरान नकल पर्ची, गाइड रखकर परीक्षा दे रहे हैं तो वीडियो में कुछ परीक्षार्थी एक दूसरे को बिठाकर नकल कराते दिख रहे हैं. ये वीडियो परीक्षा कक्ष में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है. जो अब सोशल मीडिया ग्रुप्स पर खूब शेयर हो रहा है.

Read more -

बाथरूम से लेकर क्लास रूम तक फैली पर्चियां, नकल माफियाओं का खुल्लम खुल्ला खेल, क्या रद्द होगी परीक्षा?

BSC EXAM CHEATING GWALIOR BHIND
नकल करते छात्र (ETV BHARAT)

लहार में पकड़ी गई थी सामूहिक नकल

बता दें कि कुछ दिन पहले लहार के शासकीय महाविद्यालय और शासकीय आईटीआई कॉलेज में भी सामूहिक नकल करते परीक्षार्थी कैमरे में कैद हुए थे, जिन्हें खुद लहार एसडीएम ने भी पकड़ा और नकल प्रकरण बनाए थे. बाद में मामले में केंद्राध्यक्ष समेत तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई लेकिन अटेर की तस्वीर आने के बाद प्रशासन की सख्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.