गुरुग्राम : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने काबू किए गए 13 आरोपियों से पूरे भारत में लगभग 80 करोड़ 12 लाख रुपयों की ठगी का खुलासा किया है.
13 साइबर ठगों को पकड़ा : गुरुग्राम की साइबर अपराध पुलिस टीम ने 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.आरोपियों की पहचान अतुल कुमार निवासी दानिश नगर जिला भोपाल, रोहित, मुकीम उर्फ मोनू चौधरी, यतिन कुमार पाठक, राहुल, मुनेश, आदित्य चतुर्वेदी, अविनाश शर्मा, आरोपी रामप्रकाश निवासी चरोरा जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश), मुजम्मिल निवासी नसरुल्लापुर जिला सहारनपुर,नीलोफर, अभिषेक कुमार मिश्रा और हर्षित शुक्ला के रूप में हुई है.
I4C से डाटा की हुई जांच : गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 10 मोबाइल फोन्स और 6 सिम कार्ड्स की इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच करवाई जिसके बाद पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 80 करोड़ 12 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 8369 शिकायतें और 327 मामले दर्ज हैं. इन मामलो में से 18 मामले अकेले हरियाणा में दर्ज हैं.
ब्लैकमेल कर करते थे ठगी : गुरुग्राम पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी लोन फ्रॉड, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, डेबिट कार्ड बनवाने के नाम पर, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करके और गूगल से फर्जी कस्टमर केयर के नंबर के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 7000 कुल्हड़ों से बना डाली छत, अब चिलचिलाती गर्मी जाइए भूल, घर ऐसे रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल
ये भी पढ़ें : मुनाफे का "मोती", नौकरी छोड़ घर में शुरू की खेती, करोड़ों रुपए की कमाई, हैदराबाद से विदेश तक सप्लाई
ये भी पढ़ें : 90 लाख की सैलरी छोड़ी, आज करोड़ों में खेल रहा हरियाणा का "लाल", माइक्रोग्रीन्स के स्टार्टअप से कर डाला कमाल