ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, MG रोड से 23 महिलाओं को किया डिटेन - GURUGRAM POLICE DETAINED WOMEN

गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड से 23 महिलाओं को डिटेन किया है.

gurugram police detained women
गुरुग्राम पुलिस ने चलाया विशेष अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 9, 2025 at 8:31 PM IST

2 Min Read

गुरुग्राम: गुरुग्राम के एमजी रोड और बस स्टैंड पर पुलिस ने अभियान चला कर सड़क कर खड़ी महिलाओं पर कार्रवाई की. पुलिस ने बस स्टैंड और MG रोड पर रात के समय विशेष चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आवारागर्दी के लिए खड़ी होने वाली लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने डिटेन किया. फिलहाल पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है. इन महिलाओं से होटल मालिकों की संलिप्तता होने पर होटल मालिकों के खिलाफ भी पुलिस Immoral traffic act के तहत FIR दर्ज करेगी.

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: दरअसल, मंगलवार रात गुरुग्राम पुलिस की पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त शहर, गुरुग्राम, थाना प्रबंधक शहर, महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम, प्रबंधक थाना डीएलएफ फेज-1, प्रबंधक थाना फेज-2, गुरुग्राम, दुर्गा शक्ति टीम, SIS और प्रबंधक महिला थाना सेक्टर-51, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा आवारागर्दी और देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाली लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने डिटेन किया है.

23 लड़कियों को किया डिटेन: इस विशेष अभियान के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र और एमजी रोड पर पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की गई. साथ ही वहां पर खड़े हुए लड़कियों और महिलाओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने कुल 23 लड़कियों और महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इन महिलाओं को आगे से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

स्थानीय लोगों को होती है परेशानी: स्थानीय लोगों की मानें तो इन महिलाओं और लड़कियों के कारण मनचलों की तादाद बढ़ गई है. इससे क्षेत्र के आम लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. इससे सामाजिक माहौल खराब होता है. गुरुग्राम पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने और आमजन को अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया था.

होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ होगी कार्रवाई: गुरुग्राम पुलिस की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार से खड़ी महिलाओं और युवतियों को शरण देने वाले होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होटलों को सीज किया जाएगा. उनके खिलाफ मुकदमा करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड ठगी: जनकपुरी से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: गुरुग्राम के एमजी रोड और बस स्टैंड पर पुलिस ने अभियान चला कर सड़क कर खड़ी महिलाओं पर कार्रवाई की. पुलिस ने बस स्टैंड और MG रोड पर रात के समय विशेष चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आवारागर्दी के लिए खड़ी होने वाली लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने डिटेन किया. फिलहाल पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है. इन महिलाओं से होटल मालिकों की संलिप्तता होने पर होटल मालिकों के खिलाफ भी पुलिस Immoral traffic act के तहत FIR दर्ज करेगी.

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: दरअसल, मंगलवार रात गुरुग्राम पुलिस की पुलिस उपायुक्त पश्चिम गुरुग्राम के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त शहर, गुरुग्राम, थाना प्रबंधक शहर, महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम, प्रबंधक थाना डीएलएफ फेज-1, प्रबंधक थाना फेज-2, गुरुग्राम, दुर्गा शक्ति टीम, SIS और प्रबंधक महिला थाना सेक्टर-51, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा आवारागर्दी और देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाली लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने डिटेन किया है.

23 लड़कियों को किया डिटेन: इस विशेष अभियान के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र और एमजी रोड पर पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की गई. साथ ही वहां पर खड़े हुए लड़कियों और महिलाओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने कुल 23 लड़कियों और महिलाओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इन महिलाओं को आगे से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

स्थानीय लोगों को होती है परेशानी: स्थानीय लोगों की मानें तो इन महिलाओं और लड़कियों के कारण मनचलों की तादाद बढ़ गई है. इससे क्षेत्र के आम लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. इससे सामाजिक माहौल खराब होता है. गुरुग्राम पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने और आमजन को अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया था.

होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ होगी कार्रवाई: गुरुग्राम पुलिस की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार से खड़ी महिलाओं और युवतियों को शरण देने वाले होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होटलों को सीज किया जाएगा. उनके खिलाफ मुकदमा करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड ठगी: जनकपुरी से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.