गुरुग्राम: साइबर ठगी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूरे देश में मिलकर करीब 8 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में 1923 शिकायतें सामने आई हैं.
ये है आरोपियों की पहचान : गुरुग्राम साइबर अपराध थाना पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें तेज प्रकाश (धौर मौई, भरतपुर, राजस्थान), तौफिक (नाहड़ा, नूंह), दीपक गुडानिया (दौलतपुर, श्रीगंगानगर, राजस्थान), विकास (लोको कॉलोनी, जींद), विक्रम सिंह और राजेश शर्मा शामिल हैं.
देशभर में 78 एफआईआर : पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड और 5750 रुपये बरामद किए हैं. जब्त मोबाइलों और सिम की जांच इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) से कराई गई, जिसमें सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में 78 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से 7 मामले हरियाणा में हैं.
झांसा देकर करते थे ठगी : जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी डिजिटल अरेस्ट, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, और वर्क फ्रॉम होम जैसे झांसे देकर लोगों से ठगी करते थे. गुरुग्राम पुलिस ने I4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: फेसबुक विज्ञापन से जुड़ी 1.40 करोड़ की साइबर ठगी, फरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान से 3 को किया गिरफ्तार