गुरुग्राम: मंगलवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में नगर निगम सदन की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्ताव रखा गया. इस बैठक में विधायक मुकेश पहलवान, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, नवनियुक्त पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. प्रस्तावित बजट में 1571 करोड़ रुपये की आय और 1497 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है.
आय और खर्च का ब्योरा: मेयर ने इसे शहर के विकास, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. बजट में आय के विभिन्न स्रोतों को लक्षित किया गया है. प्रॉपर्टी टैक्स से 275 करोड़, विज्ञापन से 100 करोड़ और स्टांप ड्यूटी से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसके अलावा ईडीसी से 50 करोड़, वाटर व सिवरेज चार्ज से 50 करोड़, मिसलेनियस से 40 करोड़, बैंक ब्याज से 45 करोड़ और म्युनिसिपल टैक्स से 40 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया है.
स्वच्छता और विकास पर विशेष फोकस: निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि यह बजट गुरुग्राम के टिकाऊ विकास के लिए तैयार किया गया है, जिसमें राजस्व बढ़ाने और खर्चों को संतुलित करने पर ध्यान दिया गया है. इस बजट की खास बात है कि स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन पर 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
पेयजल आपूर्ति और ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च: इसके अलावा खेल व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 16 करोड़, सड़क विकास के लिए 80 करोड़, सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम पर 35 करोड़, पेयजल आपूर्ति पर 35 करोड़ और स्ट्रीट लाइटिंग के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान है. अन्य खर्चों में पेयजल बिल पर 120 करोड़, मरम्मत व रखरखाव पर 102 करोड़, गौशाला पर 15 करोड़ और भवनों पर 110 करोड़ रुपये शामिल हैं. बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से बजट को मंजूरी दी.