ETV Bharat / state

गुरुग्राम में होटल कर्मचारी के साथ मारपीट और अपहरण के 7 आरोपी गिरफ्तार, रंजिश में वारदात - GURUGRAM HOTEL EMPLOYEE ASSAULT

गुरुग्राम में होटल कर्मचारी के साथ मारपीट और अपहरण के बाद लाखों रुपये फिरौती की मांग करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

गुरुग्राम में 7 आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम में 7 आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2025 at 12:54 PM IST

4 Min Read

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में होटल कर्मचारी से मारपीट और अपहरण करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का एक साथी अपनी महिला साथी के साथ होटल में ठहरा था. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया तो होटल संचालक ने दोनों से कमरा खाली कराया. इसी रंजिश में आरोपी ने अपने अन्य साथियों समेत होटल संचालक की पिटाई कर दी, होटल के डीवीआर और रिकॉर्ड रजिस्टर समेत होटल कर्मचारी का अपहरण कर फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के कब्जे से 1 कार बरामद की गई है.

होटल संचालक ने पुलिस को दी शिकायत: मिली जानकारी के मुताबिक, 29 तारीख की सुबह करीब 8.15 बजे पुलिस थाना सेक्टर-17/18 को सूचना मिली थी कि वेलकम होटल सुखराली एनक्लेव, गुरुग्राम में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट कर उसका अपहरण किया. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां पर होटल संचालक मिला. जिसने एक लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस टीम को बताया कि यह पिछले करीब डेढ़ साल से होटल में काम कर रहा है. वहीं, 20 तारीख को रात करीब साढ़े 11 बजे नरेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति महिला के साथ होटल में आया था. इन्होंने दोनों के आवागम रजिस्टर में एंट्री के बाद उन्हें कमरा दिया.

होटल कर्मचारी के साथ मारपीट और अपहरण: कुछ देर बाद नरेंद्र और उसके साथ आई महिला के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद कर्मचारी ने कमरा खाली कराया. फिर 29 तारीख की सुबह करीब साढ़े 6 बजे सफेद रंग की कार में नरेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ होटल में आया और सभी होटल के अंदर घुस गए. होटल में घुसने के बाद उन्होंने होटल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की और होटल के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर व होटल का आवागमन रजिस्टर समेत होटल के कर्मचारी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए. इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-17/18 में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.

आरोपियों की पहचान: गुरुग्राम पुलिस ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार, रवि कुमार निवासी गांव नगवाना, जींद और सचिन निवासी भगत सिंह कॉलोनी जींद, साहिल निवासी गांव कसौना जींद, जागेराम निवासी सीपर भिवानी, अंकित निवासी गांव बालू कैथल और दिनेश निवासी गांव बालक हिसार के रूप में हुई है.

रंजिश में वारदात: आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नरेंद्र कुमार शिकायतकर्ता के होटल में अपनी एक महिला साथी के साथ ठहरने आया था. जिस दौरान होटल के कमरे में ही नरेंद्र व उसकी महिला साथी के बीच आपस में कहासुनी हो गई. होटल के संचालक ने आरोपी नरेंद्र व उसकी महिला दोस्त को होटल से बाहर निकाल दिया. जिसकी रंजिश रखते हुए नरेंद्र ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

अपहरण के बाद फिरौती की डिमांड: पुलिस जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने पुलिस टीम को यह भी बताया कि आरोपियों ने होटल के कर्मचारी का अपहरण कर उसे छोड़ने के बदले आरोपी सचिन ने शिकायतकर्ता को फोन पर धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. आरोपी सचिन के कहने पर 10 हजार रुपये उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बजेगी 'खतरे की घंटी', ब्लैकआउट कर हवाई हमलों से निपटने का किया जाएगा अभ्यास

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में लिव इन कपल की हत्या, पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी विवाहिता

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में होटल कर्मचारी से मारपीट और अपहरण करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का एक साथी अपनी महिला साथी के साथ होटल में ठहरा था. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया तो होटल संचालक ने दोनों से कमरा खाली कराया. इसी रंजिश में आरोपी ने अपने अन्य साथियों समेत होटल संचालक की पिटाई कर दी, होटल के डीवीआर और रिकॉर्ड रजिस्टर समेत होटल कर्मचारी का अपहरण कर फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के कब्जे से 1 कार बरामद की गई है.

होटल संचालक ने पुलिस को दी शिकायत: मिली जानकारी के मुताबिक, 29 तारीख की सुबह करीब 8.15 बजे पुलिस थाना सेक्टर-17/18 को सूचना मिली थी कि वेलकम होटल सुखराली एनक्लेव, गुरुग्राम में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट कर उसका अपहरण किया. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां पर होटल संचालक मिला. जिसने एक लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस टीम को बताया कि यह पिछले करीब डेढ़ साल से होटल में काम कर रहा है. वहीं, 20 तारीख को रात करीब साढ़े 11 बजे नरेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति महिला के साथ होटल में आया था. इन्होंने दोनों के आवागम रजिस्टर में एंट्री के बाद उन्हें कमरा दिया.

होटल कर्मचारी के साथ मारपीट और अपहरण: कुछ देर बाद नरेंद्र और उसके साथ आई महिला के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद कर्मचारी ने कमरा खाली कराया. फिर 29 तारीख की सुबह करीब साढ़े 6 बजे सफेद रंग की कार में नरेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ होटल में आया और सभी होटल के अंदर घुस गए. होटल में घुसने के बाद उन्होंने होटल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट की और होटल के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर व होटल का आवागमन रजिस्टर समेत होटल के कर्मचारी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए. इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-17/18 में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.

आरोपियों की पहचान: गुरुग्राम पुलिस ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार, रवि कुमार निवासी गांव नगवाना, जींद और सचिन निवासी भगत सिंह कॉलोनी जींद, साहिल निवासी गांव कसौना जींद, जागेराम निवासी सीपर भिवानी, अंकित निवासी गांव बालू कैथल और दिनेश निवासी गांव बालक हिसार के रूप में हुई है.

रंजिश में वारदात: आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नरेंद्र कुमार शिकायतकर्ता के होटल में अपनी एक महिला साथी के साथ ठहरने आया था. जिस दौरान होटल के कमरे में ही नरेंद्र व उसकी महिला साथी के बीच आपस में कहासुनी हो गई. होटल के संचालक ने आरोपी नरेंद्र व उसकी महिला दोस्त को होटल से बाहर निकाल दिया. जिसकी रंजिश रखते हुए नरेंद्र ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

अपहरण के बाद फिरौती की डिमांड: पुलिस जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने पुलिस टीम को यह भी बताया कि आरोपियों ने होटल के कर्मचारी का अपहरण कर उसे छोड़ने के बदले आरोपी सचिन ने शिकायतकर्ता को फोन पर धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. आरोपी सचिन के कहने पर 10 हजार रुपये उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बजेगी 'खतरे की घंटी', ब्लैकआउट कर हवाई हमलों से निपटने का किया जाएगा अभ्यास

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में लिव इन कपल की हत्या, पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी विवाहिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.