गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में फैक्ट्री से निकल रही केमिकल की गंध और गैस के कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. इस बीच 7 लोगों की तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. सभी की आंखों में जलन, पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और वॉमिटिंग की शिकायत हुई. सभी लोगों को सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने केस दर्ज किया: यह मामला 23 मई का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. गुरुग्राम पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने रिहायशी क्षेत्र में जहरीला रिसाव का इस्तेमाल किया और उसके लीक हो जाने से लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला.
7 लोग अस्पताल में भर्ती: दरअसल, 23 मई की रात 8 बजे बसई क्षेत्र में फैक्ट्री के आसपास रहने वाले 8 लोग अचानक बीमार हो गए. लोगों को चक्कर और उल्टी आने लगे. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि पहले तो सूरी ऑटोमोबाइल्स रिहायशी क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधि करने का गलत काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ फैक्ट्री में जहरीला रिसाव का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी में भी खिलवाड़ हो रहा है. लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन अब गुरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.
पुलिस कर रही जांच: बसई के लोग अब इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके में नहीं चल सकती. साथ ही फैक्ट्री की वजह से लोगों की जान भी जा सकती थी. बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि गुरुग्राम पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें: “50 लाख लाओ वरना अंजाम भुगतो”, बाइक सवार युवक ने हांसी के शोरूम में फेंकी धमकी भरी पर्ची
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बीएमडब्ल्यू ड्राइवर को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, पुलिस कांस्टेबल को मारी थी टक्कर