नई दिल्ली: दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में बीते गुरूवार को आग लग गई थी. जिसकी वजह से श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 15 मई 2025 को सुबह की पाली में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब इन एग्जाम को आगे रीशेड्यूल किया गया है. सभी एग्जाम 20 जून सुबह 9:00 बजे के लिए रीशेड्यूल किये गए हैं.
15 तारीख की सुबह लगी भीषण आग :बता दें कि राजधानी के नेताजी सुभाष प्लेस स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में 15 तारीख की सुबह भीषण आग लग गई थी. आग लगने की वजह से पूरे कॉलेज में अफरी तफरी मच गई जिसके चलते उस दिन होने वाले एग्जाम के लिए कॉलेज में छात्रों को एंट्री नहीं दी गई थी. उन सभी को आनन-फानन में कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया था. सुरक्षा कारणों की वजह से एग्जाम को रद्द कर दिया गया था.

कॉलेज की लाइब्रेरी की दोनों मंजिलों में लगी थी भीषण आग : गौरतलब है कि गुरूवार को कॉलेज की लाइब्रेरी की दोनों मंजिलों में भीषण आग लगी थी.जहां 12 गाड़ियों ने आग पर काबू तो पा लिया था लेकिन UG और PG के एग्जाम उसे दिन होने थे जिन्हें रद्द करना पड़ा. जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को भी खासी दिक्कत हुई थी. क्योंकि जो दूर दराज से छात्र छात्राएं पेपर देने के लिए आए थे. उन्हें बिना एग्जाम दिए ही वापस जाना पड़ा था. अब 15 तारीख को कैंसिल हुए एग्जाम की डेट रीशेड्यूल कर दी गई है. अब ये एग्जाम 20 जून को होना तय किया गया है 20 जून को अब अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के एग्जाम सुबह 9:00 होंगे.
दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्र पहले करवा पाएंगे रिजर्वेशन: 15 तारीख को जब यहां आग लगी तो ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि उन्हें जल्द ही नई तारीख बताई जाए. जिससे जो छात्र दिल्ली के बाहर से आते हैं वो अपने टिकट रिजर्वेशन करवा सके. इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें :