ETV Bharat / state

गुर्जर महापंचायत : बेढम बोले-पिछली सरकार से हुआ समझौता, पालना नहीं हुई, तो सरकार से करें वार्ता - GURJAR MAHAPANCHAYAT ON JUNE 8

गुर्जर महापंचायत से पहले दौसा में गुर्जर समाज की बैठक में विजय बैंसला ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से दूरी बना ली.

Meeting of Gurjar community in Dausa
देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 7, 2025 at 7:12 PM IST

3 Min Read

जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर से गुर्जर समाज आंदोलन की राह पर है. इसके लिए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने पीलूपुरा में गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई है. रविवार को पीलूपुरा में होने वाली महापंचायत से पहले शनिवार को दौसा के गाजीपुर स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विजय बैसला पहुंचने वाले थे. उन्होंने कहा कि वे सरकार को मांग पत्र भेजने के लिए गाजीपुर जा रहे हैं, लेकिन सरकार से वार्ता नहीं करेंगे. वहीं महापंचायत की सूचना पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बे‌ढम भी गाजीपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि समझौता पिछली सरकार से हुआ था. यदि समझौते की पालना नहीं हुई है, तो प्रतिनिधियों को सरकार से वार्ता करनी चाहिए.

गृह राज्यमंत्री से बैंसला ने बनाई दूरी: विजय बैंसला के आने की सूचना पर देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए. लेकिन मंत्री जवाहर सिंह बेढम के गाजीपुर आने की सूचना के बाद विजय बैंसला ने मीटिंग से दूरी बना ली. इसी बीच बेढम महुआ पहुंचे और कुछ देर तक इंतजार किया. लेकिन जब बैंसला देवनारायण मंदिर नहीं पहुंचे, तो वे खुद ही समाज के लोगों के बीच पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों के द्वारा दिए गए मांग पत्र को लिया और कहा कि सरकार हमेशा गुर्जर समाज की मांगों के साथ रही है.

जवाहर सिंह बे‌ढम ने गुर्जर पंचायत में रखा सरकार का पक्ष (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें: एमबीसी आरक्षण को लेकर सरकार को अल्टीमेटम, विजय बैंसला बोले- वार्ता नहीं समाधान चाहिए - MBC RESERVATION

समझौता पिछली सरकार से हुआ: मंत्री ने कहा कि जो भी समझौता हुआ था, वह पिछली सरकार से हुआ था. समझौते की पालना यदि नहीं हुई है, तो संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को सरकार से वार्ता करनी चाहिए. इस तरह लोगों को धूप में परेशान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप लोग महापंचायत के लिए पीले चावल बांट रहे हो, लेकिन ये पीले चावल मैं आपको सरकार से वार्ता के लिए भी दे रहा हूं.

पढ़ें: एमबीसी आरक्षण: महापंचायत से पहले बोले विजय बैंसला-सरकार को बात करनी है, तो समाज के बीच आए - GURJAR MAHAPANCHAYAT ON JUNE 8

सरकार ने हाल में लिए 17 मुकदमे वापस: उन्होंने कहा कि 17 मुकदमे हाल ही में भाजपा सरकार के कार्यकाल में वापस लिए गए हैं. वहीं कुछ मुकदमों के लिए कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार आई है, तब से संघर्ष समिति का कोई भी प्रतिनिधि ना तो मुख्यमंत्री से और ना ही मुझसे मिला. मांगों से जुड़ा कोई भी मांग पत्र संघर्ष समिति की ओर से सरकार को नहीं सौंपा गया. जैसे ही गृह राज्य मंत्री ने गाजीपुर में समाज के प्रतिनिधि से मांग पत्र लिया, तो उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर अफसरों से चर्चा करेंगे और विधि सम्मत सभी मांगे मानी जाएंगी. फिर भी समाज की कोई मांग है, तो वह टेबल पर आकर रखे.

जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर से गुर्जर समाज आंदोलन की राह पर है. इसके लिए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने पीलूपुरा में गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई है. रविवार को पीलूपुरा में होने वाली महापंचायत से पहले शनिवार को दौसा के गाजीपुर स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विजय बैसला पहुंचने वाले थे. उन्होंने कहा कि वे सरकार को मांग पत्र भेजने के लिए गाजीपुर जा रहे हैं, लेकिन सरकार से वार्ता नहीं करेंगे. वहीं महापंचायत की सूचना पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बे‌ढम भी गाजीपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि समझौता पिछली सरकार से हुआ था. यदि समझौते की पालना नहीं हुई है, तो प्रतिनिधियों को सरकार से वार्ता करनी चाहिए.

गृह राज्यमंत्री से बैंसला ने बनाई दूरी: विजय बैंसला के आने की सूचना पर देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए. लेकिन मंत्री जवाहर सिंह बेढम के गाजीपुर आने की सूचना के बाद विजय बैंसला ने मीटिंग से दूरी बना ली. इसी बीच बेढम महुआ पहुंचे और कुछ देर तक इंतजार किया. लेकिन जब बैंसला देवनारायण मंदिर नहीं पहुंचे, तो वे खुद ही समाज के लोगों के बीच पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों के द्वारा दिए गए मांग पत्र को लिया और कहा कि सरकार हमेशा गुर्जर समाज की मांगों के साथ रही है.

जवाहर सिंह बे‌ढम ने गुर्जर पंचायत में रखा सरकार का पक्ष (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें: एमबीसी आरक्षण को लेकर सरकार को अल्टीमेटम, विजय बैंसला बोले- वार्ता नहीं समाधान चाहिए - MBC RESERVATION

समझौता पिछली सरकार से हुआ: मंत्री ने कहा कि जो भी समझौता हुआ था, वह पिछली सरकार से हुआ था. समझौते की पालना यदि नहीं हुई है, तो संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को सरकार से वार्ता करनी चाहिए. इस तरह लोगों को धूप में परेशान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप लोग महापंचायत के लिए पीले चावल बांट रहे हो, लेकिन ये पीले चावल मैं आपको सरकार से वार्ता के लिए भी दे रहा हूं.

पढ़ें: एमबीसी आरक्षण: महापंचायत से पहले बोले विजय बैंसला-सरकार को बात करनी है, तो समाज के बीच आए - GURJAR MAHAPANCHAYAT ON JUNE 8

सरकार ने हाल में लिए 17 मुकदमे वापस: उन्होंने कहा कि 17 मुकदमे हाल ही में भाजपा सरकार के कार्यकाल में वापस लिए गए हैं. वहीं कुछ मुकदमों के लिए कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार आई है, तब से संघर्ष समिति का कोई भी प्रतिनिधि ना तो मुख्यमंत्री से और ना ही मुझसे मिला. मांगों से जुड़ा कोई भी मांग पत्र संघर्ष समिति की ओर से सरकार को नहीं सौंपा गया. जैसे ही गृह राज्य मंत्री ने गाजीपुर में समाज के प्रतिनिधि से मांग पत्र लिया, तो उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर अफसरों से चर्चा करेंगे और विधि सम्मत सभी मांगे मानी जाएंगी. फिर भी समाज की कोई मांग है, तो वह टेबल पर आकर रखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.