ETV Bharat / state

उदयपुर से अपहृत व्यापारी 500 किलोमीटर पीछा कर 18 घंटे में सकुशल रिहा, 5 बदमाश गिरफ्तार - BUSINESSMAN KIDNAPPING

उदयपुर के व्यापारी मुकेश जोशी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने 500 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा. व्यापारी सकुशल बरामद.

पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2025 at 11:39 PM IST

2 Min Read

उदयपुर: जिले के सायरा थाना क्षेत्र से अपहृत हुए गुजरात निवासी व्यापारी मुकेश कुमार जोशी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 18 घंटे में सकुशल रिहा करवा लिया है. इस अभियान में जोधपुर रेंज की कोबरा टीम और डीएसटी बालोतरा का भी सहयोग लिया गया. पुलिस ने 500 किलोमीटर लंबा पीछा कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सिरोही, जोधपुर, जालौर और पाली जिलों के निवासी शामिल हैं. आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है, जो वारदात में प्रयुक्त हुई थी.

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रकाश कुमार (वाटेडा, सिरोही), कुलदीप सिंह (पीपाड़, जोधपुर), दुर्गेश सिंह (पीपाड़), अमित गहलोत (जालौर) और सुरपाल सिंह (पाली) शामिल हैं. इन बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- जयपुर में नशेड़ी ने तीन साल की बच्ची को अगवा किया, पुलिस ने चार घंटे में सकुशल बरामद किया

तकनीकी निगरानी से मिली सफलताछ: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी व्यापारी मुकेश जोशी 15 मई की शाम अपनी बहन पुष्पा के साथ डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे थे. उसी दौरान पदराडा चौराहे पर बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाकर जबरदस्ती अगवा कर लिया. पुष्पा ने घर पहुंचकर परिवार को सूचित किया, जिसके बाद सायरा थाना में मामला दर्ज हुआ.

एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में कई टीमों का गठन हुआ. हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह व यशवंत सिंह की टीम ने कार का पीछा करते हुए पिण्डवाड़ा, सुमेरपुर, जालौर, आहोर होते हुए जोधपुर तक निगरानी बनाए रखी. अगली सुबह बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी. पुलिस की सक्रियता से कोबरा टीम और डीएसटी बालोतरा के सहयोग से चार बदमाशों को देवड़ा टोल, थाना सिवाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक अन्य आरोपी को पाली जिले के कोठार, जवाई बांध क्षेत्र से पकड़ा गया.

उदयपुर: जिले के सायरा थाना क्षेत्र से अपहृत हुए गुजरात निवासी व्यापारी मुकेश कुमार जोशी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 18 घंटे में सकुशल रिहा करवा लिया है. इस अभियान में जोधपुर रेंज की कोबरा टीम और डीएसटी बालोतरा का भी सहयोग लिया गया. पुलिस ने 500 किलोमीटर लंबा पीछा कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सिरोही, जोधपुर, जालौर और पाली जिलों के निवासी शामिल हैं. आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है, जो वारदात में प्रयुक्त हुई थी.

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रकाश कुमार (वाटेडा, सिरोही), कुलदीप सिंह (पीपाड़, जोधपुर), दुर्गेश सिंह (पीपाड़), अमित गहलोत (जालौर) और सुरपाल सिंह (पाली) शामिल हैं. इन बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- जयपुर में नशेड़ी ने तीन साल की बच्ची को अगवा किया, पुलिस ने चार घंटे में सकुशल बरामद किया

तकनीकी निगरानी से मिली सफलताछ: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी व्यापारी मुकेश जोशी 15 मई की शाम अपनी बहन पुष्पा के साथ डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे थे. उसी दौरान पदराडा चौराहे पर बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाकर जबरदस्ती अगवा कर लिया. पुष्पा ने घर पहुंचकर परिवार को सूचित किया, जिसके बाद सायरा थाना में मामला दर्ज हुआ.

एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में कई टीमों का गठन हुआ. हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह व यशवंत सिंह की टीम ने कार का पीछा करते हुए पिण्डवाड़ा, सुमेरपुर, जालौर, आहोर होते हुए जोधपुर तक निगरानी बनाए रखी. अगली सुबह बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी. पुलिस की सक्रियता से कोबरा टीम और डीएसटी बालोतरा के सहयोग से चार बदमाशों को देवड़ा टोल, थाना सिवाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक अन्य आरोपी को पाली जिले के कोठार, जवाई बांध क्षेत्र से पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.