इंदौर: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में फरार चल रहे मुख्य ठेकेदार हरीश रामचंद्र मेघनानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ठेकेदार घटना के दिन से ही फरार चल रहा था. बता दें कि बीते 1 अप्रैल को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 22 मजदूरों की जान चली गई थी. इसमें मरने वाले ज्यादातर मजदूर मध्य प्रदेश के ही थे. मामले में फैक्ट्री मालिक दीपक मोहनाणी और उसके पिता खूबचंद मोहनाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
इंदौर पुलिस के साथ गुजरात पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद से ही ठेकेदार हरीश रामचद्र मेघनानी फरार चल रहा था. गुजरात पुलिस ठेकेदार की तलाश में लगी थी. इसी दौरान गुजरात पुलिस को जानकारी लगी की ठेकेदार हरीश इंदौर के राजेंद्र नगर स्थित एक टाउनशिप में रह रहा है. रविवार को गुजरात पुलिस इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पहुंची और थाना प्रभारी नीरज बिरथरे को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम ने गुजरात पुलिस के साथ ट्रेजर टाउनशिप में दबिश देकर आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया.

गुजरात से आ मध्य प्रदेश के इंदौर में बना मेहमान
गुजरात फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में ठेकेदार की तलाश गुजरात पुलिस पूरे राज्य में कर रही थी. लेकिन ठेकेदार इंदौर में आकर अपने रिश्तेदार के घर छुपकर बैठा था और मेहमान नवाजी का आनंद ले रहा था. गिरफ्तारी के वक्त हरीश रामचंद्र मेघनानी इंदौर में अपने रिश्तेदार के घर पोहे जलेबी का नाश्ता कर रहा था. साथ ही घटना से बेफ्रिक बातचीत करने में व्यस्थ था. मगर मौके से गुजरात और मध्य प्रदेश पुलिस ने धर दबोचा.

- गुजरात ब्लास्ट में काल के गाल में समाया पूरा परिवार, हादसे में देवास के 10 लोगों की मौत
- देवास मेंं 10 लोगों का एकसाथ अंतिम संस्कार, मंजर देख फट पड़ा लोगों का कलेजा
हादसे में 22 लोगों की गई थी जान
गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस आरोपी ठेकेदार को अपने साथ ले गई. बता दें कि हादसे में 22 मजदूरों में अधिकतर मध्य प्रदेश के थे. जिसमें से 10 मजदूर देवास जिले के थे जो कि एक ही गांव के निवासी थे. मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक बच्ची की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ली है.