ETV Bharat / state

बिहार में शादी के मंडप में दूल्हे के दोस्त ने पूछा सवाल.. घंटों बैठी रह गई दुल्हन, मचा हड़कंप - GROOM FLED FROM WEDDING

पांच साल के प्यार के बाद शादी करने पहुंचा युवक भाग गया. दुल्हन से जब दोस्त ने पूछा तो पता चला. मामला भागलपुर का है.

groom fled from wedding
मंडप छोड़कर दूल्हा गायब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 3, 2025 at 12:04 PM IST

6 Min Read

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. पांच साल के प्यार के बाद मामला शादी तक पहुंचा. घरवालों ने शादी को अपनी रजामंदी भी दे दी. दोनों का प्यार मुकम्मल हो पाता, उससे पहले ही दूल्हे ने बड़ा कांड कर दिया. दुल्हन शादी के मंडप पर अपने प्रेमी का इंतजार कर रही थी. उधर दूल्हा मौके से फरार हो गया. मामले में ट्विस्ट तब आया जब सुबह दूल्हा बाबू वापस आ गए और शादी करने के लिए राजी हो गए.

मंडप छोड़कर दूल्हा गायब: दरअसल 5 साल पहले फेसबुक पर मुलाकात के बाद लड़का और लड़की के बीच लगातार बातचीत होने लगी. एक महीने बाद प्यार का इजहार हुआ. फिर लड़की को आज से एक साल पहले लड़के ने शादी के लिए प्रपोज किया. सारे रस्मों रिवाज से दोनों की शादी होनी थी, लेकिन शादी वाले दिन दूल्हे का ही मन बदल गया.

फेसबुक से हुआ था प्यार: बताया जाता है कि लड़का और लड़की की जान पहचान साल 2021 में फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच कुछ महीने तक मैसेंजर पर बात हुई. फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर बातचीत होने लगी. परिवार की रजामंदी के बाद शादी की तारीख तय हुई थी.

1 जून को थी शादी: बातचीत के दौरान एक दूसरे से प्यार का इजहार भी किया और पिछले महीने दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी. परिवार की रजामंदी के बाद 1 जून 2025 को शादी की तारीख तय की गई.

बिन शादी लौटी बारात: दोनों के घर में शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लड़की के घर मंडप सज चुका था. गांव वाले खाना खा चुके थे. बैंड-बाजा और टेंट सब कुछ तैयार था. बारात भी आई. जब शादी की रस्मों के लिए दुल्हन मंडप में पहुंची तो उसे पता चला कि लड़का गायब है. काफी देर तक दूल्हे का इंतजार करने के बाद बारात वापस लौट गई.

मंडप में बैठी थी दुल्हन और दूल्हा था फरार : दरअसल, रविवार की रात करीब साढ़े तीन बजे दूल्हा का दोस्त मंडप में बैठी दुल्हन के पास पहुंचा और पूछा- दूल्हा कहां है? लड़की ने कहा- मुझे नहीं पता. इसकी जानकारी जब दूल्हा-दुल्हन के परिवार को हुई तो लड़के की खोजबीन की जाने लगी.

किडनैप किए जाने का किया दावा: उसके बाद लड़के के मोबाइल पर लगातार कॉल किया जा रहा था, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. साढ़े 5 घंटे बाद सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दूल्हे का मोबाइल ऑन हुआ, तो उसने दावा किया कि उसे किडनैप कर लिया गया था. उसके दोस्त उसकी बतायी जगह पर पहुंचे और उसे वापस विवाह स्थल पर लेकर आए.

दुल्हन ने कही ये बात: दुल्हन ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम पांच सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. हमने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी. मुझे विश्वास था कि वह मुझे अपना बनाएगा, लेकिन शादी के दिन ही वह भाग गया. मुझे लगा मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी, इसलिए शादी का फैसला लिया था.

'मैं जब रस्म के लिए मंडप में आई तब लड़का गायब था. मैं परेशान हो गई और इधर-उधर ढूंढने लगी. मैंने सोचा कि वह कहीं गया होगा, आ जाएगा. लेकिन आधे घंटे, एक घंटे बाद नहीं आया, तो मेरे साथ-साथ घर वाले परेशान हो गए. शादी में पहुंचे लोग भी परेशान हो गए. सभी उसकी तलाश करने लगे.'- दुल्हन

गांव वालों ने किया दूल्हे का घेराव: सुबह करीब 9 बजे दूल्हा विवाह स्थल पर आया. लड़के के पहुंचने पर गांव के लोगों ने उसे घेर लिया और एक के बाद एक सवाल पूछने लगे. तब दूल्हे ने कहा कि किसी ने मुझे किडनैप कर लिया था, जिसने मुझे किडनैप किया था, उसे मैं पहचानता नहीं था. मैंने उन लोगों को अपनी शादी की बात कही, तब जाकर उन्होंने मुझे छोड़ा.

'आगे नहीं होगी ऐसी गलती': इसी बीच मामले की जानकारी के बाद मीडिया भी विवाह स्थल पर पहुंच गई थी. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए लड़के ने ये कह दिया कि अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. तब लोगों को पता चला कि वो इस शादी से खुश नहीं है, वो शादी नहीं करना चाहता है.

"मैंने शादी से इनकार नहीं किया था. कुछ ऐसा हुआ था कि गायब हो गए थे. जो गलती हो गया सो हो गया, अब आगे से नहीं होगा."- दूल्हा

अब मंदिर में शादी: वहीं लड़के की इस हरकत के बाद अब लोग लड़की की उससे शादी कराने से हिचक रहे हैं. उनका कहना है कि जब अभी लड़का ऐसे भाग सकता है तो भविष्य में उसका साथ क्या निभा पाएगा. पार्षद संजय सिन्हा ने मामले में पहल करते हुए लोगों की रजामंदी से लड़के के माता-पिता को बुलाने करी मांग की और कहा कि मंगलवार को बूढ़ानाथ मंदिर में समाज के लोगों के समक्ष दोनों का विवाह कराया जाएगा.

"अपहरण की बात झूठी है. इसकी मंशी ठीक नहीं थी और शादी नहीं करने की मंशा से ही भागा था. अब समाज के लोग चाहते हैं कि लड़के के माता-पिता और सारे रिश्तेदारों के सामने शादी हो. बूढ़ानाथ मंदिर में शादी कराएंगे. तभी यह शादी सफल होगी नहीं तो सबके मन में भय बना रहेगा."- संजय सिन्हा, वार्ड पार्षद

ये भी पढ़ें

कौन हैं UPSC टॉपर शुभम की पत्नी, बिहार के IAS ने रचायी शादी

बिहार के कैनाल मैन 71 साल की उम्र में करने जा रहे शादी! जीतन राम मांझी से लेंगे परमिशन

शादी में बारात देखने गई 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, चीखती-चिल्लाती बदहवास हालत में मिली पीड़िता

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. पांच साल के प्यार के बाद मामला शादी तक पहुंचा. घरवालों ने शादी को अपनी रजामंदी भी दे दी. दोनों का प्यार मुकम्मल हो पाता, उससे पहले ही दूल्हे ने बड़ा कांड कर दिया. दुल्हन शादी के मंडप पर अपने प्रेमी का इंतजार कर रही थी. उधर दूल्हा मौके से फरार हो गया. मामले में ट्विस्ट तब आया जब सुबह दूल्हा बाबू वापस आ गए और शादी करने के लिए राजी हो गए.

मंडप छोड़कर दूल्हा गायब: दरअसल 5 साल पहले फेसबुक पर मुलाकात के बाद लड़का और लड़की के बीच लगातार बातचीत होने लगी. एक महीने बाद प्यार का इजहार हुआ. फिर लड़की को आज से एक साल पहले लड़के ने शादी के लिए प्रपोज किया. सारे रस्मों रिवाज से दोनों की शादी होनी थी, लेकिन शादी वाले दिन दूल्हे का ही मन बदल गया.

फेसबुक से हुआ था प्यार: बताया जाता है कि लड़का और लड़की की जान पहचान साल 2021 में फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच कुछ महीने तक मैसेंजर पर बात हुई. फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर बातचीत होने लगी. परिवार की रजामंदी के बाद शादी की तारीख तय हुई थी.

1 जून को थी शादी: बातचीत के दौरान एक दूसरे से प्यार का इजहार भी किया और पिछले महीने दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी. परिवार की रजामंदी के बाद 1 जून 2025 को शादी की तारीख तय की गई.

बिन शादी लौटी बारात: दोनों के घर में शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लड़की के घर मंडप सज चुका था. गांव वाले खाना खा चुके थे. बैंड-बाजा और टेंट सब कुछ तैयार था. बारात भी आई. जब शादी की रस्मों के लिए दुल्हन मंडप में पहुंची तो उसे पता चला कि लड़का गायब है. काफी देर तक दूल्हे का इंतजार करने के बाद बारात वापस लौट गई.

मंडप में बैठी थी दुल्हन और दूल्हा था फरार : दरअसल, रविवार की रात करीब साढ़े तीन बजे दूल्हा का दोस्त मंडप में बैठी दुल्हन के पास पहुंचा और पूछा- दूल्हा कहां है? लड़की ने कहा- मुझे नहीं पता. इसकी जानकारी जब दूल्हा-दुल्हन के परिवार को हुई तो लड़के की खोजबीन की जाने लगी.

किडनैप किए जाने का किया दावा: उसके बाद लड़के के मोबाइल पर लगातार कॉल किया जा रहा था, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. साढ़े 5 घंटे बाद सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दूल्हे का मोबाइल ऑन हुआ, तो उसने दावा किया कि उसे किडनैप कर लिया गया था. उसके दोस्त उसकी बतायी जगह पर पहुंचे और उसे वापस विवाह स्थल पर लेकर आए.

दुल्हन ने कही ये बात: दुल्हन ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम पांच सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. हमने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी. मुझे विश्वास था कि वह मुझे अपना बनाएगा, लेकिन शादी के दिन ही वह भाग गया. मुझे लगा मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी, इसलिए शादी का फैसला लिया था.

'मैं जब रस्म के लिए मंडप में आई तब लड़का गायब था. मैं परेशान हो गई और इधर-उधर ढूंढने लगी. मैंने सोचा कि वह कहीं गया होगा, आ जाएगा. लेकिन आधे घंटे, एक घंटे बाद नहीं आया, तो मेरे साथ-साथ घर वाले परेशान हो गए. शादी में पहुंचे लोग भी परेशान हो गए. सभी उसकी तलाश करने लगे.'- दुल्हन

गांव वालों ने किया दूल्हे का घेराव: सुबह करीब 9 बजे दूल्हा विवाह स्थल पर आया. लड़के के पहुंचने पर गांव के लोगों ने उसे घेर लिया और एक के बाद एक सवाल पूछने लगे. तब दूल्हे ने कहा कि किसी ने मुझे किडनैप कर लिया था, जिसने मुझे किडनैप किया था, उसे मैं पहचानता नहीं था. मैंने उन लोगों को अपनी शादी की बात कही, तब जाकर उन्होंने मुझे छोड़ा.

'आगे नहीं होगी ऐसी गलती': इसी बीच मामले की जानकारी के बाद मीडिया भी विवाह स्थल पर पहुंच गई थी. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए लड़के ने ये कह दिया कि अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. तब लोगों को पता चला कि वो इस शादी से खुश नहीं है, वो शादी नहीं करना चाहता है.

"मैंने शादी से इनकार नहीं किया था. कुछ ऐसा हुआ था कि गायब हो गए थे. जो गलती हो गया सो हो गया, अब आगे से नहीं होगा."- दूल्हा

अब मंदिर में शादी: वहीं लड़के की इस हरकत के बाद अब लोग लड़की की उससे शादी कराने से हिचक रहे हैं. उनका कहना है कि जब अभी लड़का ऐसे भाग सकता है तो भविष्य में उसका साथ क्या निभा पाएगा. पार्षद संजय सिन्हा ने मामले में पहल करते हुए लोगों की रजामंदी से लड़के के माता-पिता को बुलाने करी मांग की और कहा कि मंगलवार को बूढ़ानाथ मंदिर में समाज के लोगों के समक्ष दोनों का विवाह कराया जाएगा.

"अपहरण की बात झूठी है. इसकी मंशी ठीक नहीं थी और शादी नहीं करने की मंशा से ही भागा था. अब समाज के लोग चाहते हैं कि लड़के के माता-पिता और सारे रिश्तेदारों के सामने शादी हो. बूढ़ानाथ मंदिर में शादी कराएंगे. तभी यह शादी सफल होगी नहीं तो सबके मन में भय बना रहेगा."- संजय सिन्हा, वार्ड पार्षद

ये भी पढ़ें

कौन हैं UPSC टॉपर शुभम की पत्नी, बिहार के IAS ने रचायी शादी

बिहार के कैनाल मैन 71 साल की उम्र में करने जा रहे शादी! जीतन राम मांझी से लेंगे परमिशन

शादी में बारात देखने गई 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, चीखती-चिल्लाती बदहवास हालत में मिली पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.