नूंहः हरियाणा के पिछड़े जिले में से एक नूंह में जल्द औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी. राजधानी दिल्ली से महज 60 किलोमीटर दूर स्थित नूंह जिले का एनएच और कई एक्सप्रेस वे से बेहतरीन कनेक्टिविटी है. भाजपा सरकार का प्रयास है कि जिले के हर प्रखंड में कम से कम एक इंडस्ट्रियल क्लस्टर की स्थापना की जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिले में रोजगार मिल सके. आईएमटी सोहना में भी काम चल रहा है. जल्द पूरा होने की उम्मीद है. कई कंपनियां यहां उद्योग लगाने के लिए आगे आयेगी. ये बातें सोमवार को नूंह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह ने एक बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कही.

शपथ पत्र के बाद किसान धरना-प्रदर्शन न करें, ये अच्छी बात नहींः उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में हिस्सा लेने नूंह पहुंचे थे. लघु सचिवालय स्थित दूसरी मंजिल पर मीटिंग हॉल में बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल पर राव नरवीर सिंह ने कहा कि नूंह के किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है. इसके अतिरिक्त कोई मांग हो तो अलग बात है. शपथ पत्र देने के बाद किसान धरना-प्रदर्शन न करें ये अच्छी बात नहीं है. इस तरह से हम लोग पूरे हरियाणा में कहीं भी जमीन नहीं ले पायेंगे. इस तरह के माहौल से उद्योग जगत में अच्छा संदेश नहीं जाता है और वे यहां आने से कतराते हैं.
नये पुराने दर्जनों वादों का हुआ निपटाराः जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बारे में बात करते हुए मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि इस बैठक में कुल 16 परिवाद रखे गए थे, जिसमें 12 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. 4 शेष है, उसके निपटारे के लिए आदेश दे दिए गए हैं. वहीं मौके पर 22 नए मामले आये हैं. उनमें से कई शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. शेष के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कम शिकायतें आई हैं, इतनी शिकायत तो होनी भी चाहिए. सरकार को बने अभी महज 6 महीने का समय हुआ है. अधिकतर का निपटारा कर दिया जा रहा है. जीरो टॉलरेंस को लेकर उन्होंने कहा कि थोड़ी-थोड़ी शिकायतें आती हैं. उनका समाधान अगर ना हो तब दिक्कत आमजन को होती है. विकसित राष्ट्रों में भी शिकायतें आती हैं.
बैठक में मौजूद रहे कांग्रेस विधायकः करीब 2 माह बाद जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. सबसे खास बात यह रही कि लंबे समय के बाद पहली बार कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद, मामन खान इंजीनियर और मोहम्मद इलियास भी इस बैठक में शामिल हुए.

"..इससे व्यापारी आदमी आने से डरता है": मंत्री ने मेवात में उद्योग धंधों को लेकर कहा कि रोजका मेव इंडस्ट्रियल टाउनशिप आईएमटी सोहना के नाम से है. कई फैक्ट्रियां वहां बन रही हैं. निकट भविष्य में वहां, काम कंप्लीट हो जाएगा. उम्मीद करते हैं की बहुत से नये उद्योग के लोग यहां आएंगे. उन्होंने कहा कि जिन जमीदारों ने अपनी जमीन दी थी, समझौते भी कर लिए दो-दो बार मुआवजा दे दिया गया. फिर भी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे इमेज खराब होती है. इससे व्यापारी आदमी आने से डरता है. अब हम कोशिश कर रहे हैं कि यहां का माहौल अच्छा बनाएं.
दिल से कोशिश करेंगे कि यहां औद्योगिक टाउनशिप बनेः अकेले रोजका मेव में ही नहीं, मेरी कोशिश है कि हर खंड के अंदर एक कलक्टर बने. कितने कामयाब होंगे, इसका समय पर पता लगेगा. हम दिल से कोशिश करेंगे कि यहां औद्योगिक टाउनशिप बनाई जाए. किसानों के धरने पर उन्होंने कहा कि हम किसानों को मुआवजा दे चुके हैं. मुआवजा देने के बाद और हलफनामा देने के बाद उधर प्रदर्शन ना करें. यह गलत तरीका है. उन्होंने कहा कि एफिडेविट लेने के बाद भी वह लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
उद्योगों में दिव्यांगों और अग्निवीर को चार प्रतिशत आरक्षणः मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में जलभराव पीने के पानी का समाधान हो जाएगा. थोड़ा समय लगता है, सरकार अपनी तरफ से प्रयत्न कर रही है. हमारा प्रयास है कि पीने के पानी की और जलभराव की समस्या समाप्त हो. इसके नतीजे आपको दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि उद्योगों में दिव्यांगों और अग्निवीर को चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. अग्निवीर जो, नौकरी करने के बाद वापस आएंगे तो उनको पुलिस विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरी दी जाएगी. इनका आरक्षण 10% से बढ़ाकर 20% करने का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरोसा दिलाया है.