ETV Bharat / state

ग्रीवेंस कमेटी के बैठक में मंत्री ने वकील को बाहर निकाला, बोले- ये गुंडा है क्या; ओवरलोडिंग की शिकायत करने आया था वकील - GRIEVANCES COMMITTEE MEETING

चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कृषि मंत्री ने एक शिकायतकर्ता वकील को बाहर निकाल दिया.

GRIEVANCES COMMITTEE MEETING
मंत्री ने वकील को बाहर निकाला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 15, 2025 at 8:47 PM IST

3 Min Read

चरखी दादरी: ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में ओवरलोडिंग और अवैध खनन मामले में एक शिकायतकर्ता वकील ने अधिकारियों पर आरोप लगाये और पूरे मामले को लेकर सवाल भी उठाये. बैठक में डीसी और एसपी ने उसे गरीमा में रहने की नसीहत दी. इस पर शिकायतकर्ता कहता रहा कि ये तरीका सही नहीं है. इस दौरान हुए हंगामे के बीच कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिकायतकर्ता को बाहर निकलवा दिया. मंत्री ने कहा कि "इस बदतमीज को बाहर निकालो. ये गुंडा है क्या."

मंत्री ने वकील को बाहर निकाला (Etv Bharat)

बता दें कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार को चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व निर्धारित 15 परिवादों पर सुनवाई की. जिनमें से 6 का मौके पर ही निपटारा किया गया. वहीं 4 का शीघ्र समाधान करने के लिए समय दिया गया है. बैठक के दौरान ओवरलोडिंग, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, बैंक, शिक्षा विभाग, नगर योजनाकार विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़े हुए 15 परिवाद रखे गए थे. पूर्व निर्धारित परिवादों पर सुनवाई करने के बाद मंत्री ने दूसरी शिकायतों पर भी सुनवाई की. इनमें से कुछ मामले तो बिल्कुल शांतिपूर्वक निपट गए जबकि कुछ मामलों पर काफी गहमागहमी देखने को मिली. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तय समय में समाधान के निर्देश दिये.

दादरी में श्याम सिंह राणा (Etv Bharat)

"नाके लगाकर नकेल कसेंगे" : कृष मंत्री श्याम सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए माना कि ओवरलोडिंग के मामले ज्यादा हैं तो नाके लगाकर नकेल कसेंगे. उन्होंने पीएम मोदी के हिसार दौरे को लेकर भी कहा कि पीएम मोदी के हरियाणा दौरे के बाद विकास को नई गति मिलेगी. दीपेंद्र हुड्‌डा के द्वारा दोनों प्रोजेक्ट कांग्रेस राज में लाने की बात पर उन्होंने कहा कि जिसका भी राज होगा, वो विकास तो करेगा ही. कांग्रेस की बजाये भाजपा के राज में विकास कई गुना हुआ है. मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के रजिस्ट्रेशन व फर्जीवाड़ा मामले की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसको रोकने के लिए खामियों को दूर किया जाएगा. वहीं मंडियों की बजाये सीधे तेल मील संचालकों द्वारा खरीद मामले में उन्होंने कहा कि फाल्ट जरूर है, शिकायत मिलते ही तेल मील संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. विनेश फोगाट के मामले पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों के लिए बेहतर कर रही है और सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर योजनाएं लागू की हैं.

इसे भी पढ़ें - कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस का वजूद खत्म, न नेता प्रतिपक्ष न ही बना पाई कोई संगठन'

चरखी दादरी: ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में ओवरलोडिंग और अवैध खनन मामले में एक शिकायतकर्ता वकील ने अधिकारियों पर आरोप लगाये और पूरे मामले को लेकर सवाल भी उठाये. बैठक में डीसी और एसपी ने उसे गरीमा में रहने की नसीहत दी. इस पर शिकायतकर्ता कहता रहा कि ये तरीका सही नहीं है. इस दौरान हुए हंगामे के बीच कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिकायतकर्ता को बाहर निकलवा दिया. मंत्री ने कहा कि "इस बदतमीज को बाहर निकालो. ये गुंडा है क्या."

मंत्री ने वकील को बाहर निकाला (Etv Bharat)

बता दें कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार को चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व निर्धारित 15 परिवादों पर सुनवाई की. जिनमें से 6 का मौके पर ही निपटारा किया गया. वहीं 4 का शीघ्र समाधान करने के लिए समय दिया गया है. बैठक के दौरान ओवरलोडिंग, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, बैंक, शिक्षा विभाग, नगर योजनाकार विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़े हुए 15 परिवाद रखे गए थे. पूर्व निर्धारित परिवादों पर सुनवाई करने के बाद मंत्री ने दूसरी शिकायतों पर भी सुनवाई की. इनमें से कुछ मामले तो बिल्कुल शांतिपूर्वक निपट गए जबकि कुछ मामलों पर काफी गहमागहमी देखने को मिली. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तय समय में समाधान के निर्देश दिये.

दादरी में श्याम सिंह राणा (Etv Bharat)

"नाके लगाकर नकेल कसेंगे" : कृष मंत्री श्याम सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए माना कि ओवरलोडिंग के मामले ज्यादा हैं तो नाके लगाकर नकेल कसेंगे. उन्होंने पीएम मोदी के हिसार दौरे को लेकर भी कहा कि पीएम मोदी के हरियाणा दौरे के बाद विकास को नई गति मिलेगी. दीपेंद्र हुड्‌डा के द्वारा दोनों प्रोजेक्ट कांग्रेस राज में लाने की बात पर उन्होंने कहा कि जिसका भी राज होगा, वो विकास तो करेगा ही. कांग्रेस की बजाये भाजपा के राज में विकास कई गुना हुआ है. मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के रजिस्ट्रेशन व फर्जीवाड़ा मामले की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसको रोकने के लिए खामियों को दूर किया जाएगा. वहीं मंडियों की बजाये सीधे तेल मील संचालकों द्वारा खरीद मामले में उन्होंने कहा कि फाल्ट जरूर है, शिकायत मिलते ही तेल मील संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. विनेश फोगाट के मामले पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों के लिए बेहतर कर रही है और सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर योजनाएं लागू की हैं.

इसे भी पढ़ें - कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस का वजूद खत्म, न नेता प्रतिपक्ष न ही बना पाई कोई संगठन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.