भिलाई: ग्रेट खली भिलाई सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर में होने वाली महाआरती में विशेष रूप से शामिल होंगे. यह कार्यक्रम स्थानीय विधायक रिकेश सेन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
द ग्रेट खली का होगा शानदार स्वागत: खली की लोकप्रियता को देखते हुए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. आयोजन समिति और प्रशासन दोनों ही भीड़ को नियंत्रित करने और कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम कर रहे हैं.
पूजा और महाआरती में होंगे शामिल: हनुमान मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है. ग्रेट खली धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के लिए हाल ही में चर्चा में हैं और उनकी आस्था को देखकर उनके प्रशंसकों में उत्साह और भी बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे और भक्तों से मुलाकात करेंगे.
विधायक रिकेश सेन: कार्यक्रम के आयोजक विधायक रिकेश सेन ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. खली का इस महाआरती में सम्मिलित होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.