कवर्धा: पुलिस ने बामी गांव में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का पोता निकला. जिसने जयजाद के लिए अपने दादा के उपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर रही है.
क्या है मामला: दरअसल कबीरधाम जिले के जंगल सिंघनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम बामी में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग झंडी साहू को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया था. घटना के बाद सुबह पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया.
पोते ने दादा को जिंदा जलाया: पुलिस ने मामले की बारीकी से पड़ताल की और हर पहलुओं में आगे बढ़े. पुलिस को घटना के पीछे संपत्ति को लेकर हत्या की आशंका हुई तो पुलिस ने गांव वाले और रिश्तेदारों से पूछताछ किया तो पता चला कि बुजुर्ग और उसके तीन बेटों में जमीन बंटवारे को लेकर मनमुटाव चल रहा है. आरोपी के पिता इतवारी साहू और आरोपी दीपक साहू इस बात से मृतक से नाराज थे.
पकड़ा गया आरोपी: पुलिस ने मृतक के बेटे इतवारी साहू और पोता दीपक साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपक ने दादा की हत्या करना स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि दादा अपने दो बेटों को जायजाद में ज्यादा हिस्सा दे रहा था और उसके पिता को कम, इस बात से वह नाराज था. कुछ दिनों बाद लिखा-पढ़ी करने की तैयारी चल रही थी, इसलिए उसने दादा को पेट्रोल डालकर हत्या कर दी.
जायदाद के लालच में दिया वारदात को अंजाम: एसडीओपी लोहारा प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात झंडी गांव में हुए हृदय विदारक हत्याकांड के आरोपी दीपक साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने जायजाद के लालच में अपने दादा झंडी साहू की पेट्रोल डालकर हत्या की थी. आरोपी को धारा 1030(1) 111 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जा रहा है.