कांगड़ा- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग और उसके दो मासूम पोतों की नहर में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों कपड़े धोने के लिए नहर पर गए थे.
पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय प्रकाश चंद अपने छह साल के पोते तारु और आठ साल के आरुष के साथ कपड़े धोने नहर पर गए थे. इस दौरान दोनों बच्चे नहर में उतर गए और गलती से पानी में डूब गए. बच्चों को डूबता देख प्रकाश चंद ने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन वह भी पानी में डूब गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही देर में तीनों के शव बरामद कर लिए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- लिफ्ट देने के बहाने 65 साल की महिला से दुष्कर्म, आधी रात मदद के लिए जंगल में चीखती रही बुजुर्ग