ETV Bharat / state

रांची में जय श्री राम की गूंज, पूरा शहर हुआ राममय! अखाड़ों से निकली भव्य शोभा यात्रा - PROCESSION TOOK IN RANCHI

रांची सहित पूरे झारखंड में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

PROCESSION TOOK IN RANCHI
शोभायात्रा में शामिल रामभक्त (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 6, 2025 at 6:14 PM IST

4 Min Read

रांची: राजधानी रांची में रामनवमी का उत्साह राम भक्तों के बीच चरम पर है. महावीर मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रामभक्त रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हर तरफ सिर्फ और सिर्फ जय श्री राम के नारे ही सुनाई दिए. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर पूरा माहौल राम की भक्ति में समा रहा. अल्बर्ट एक्का चौक पर हर शोभा यात्रा के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई. शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई.

भव्य शोभा यात्रा

राम जी की निकली सवारी, देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा और जय श्री राम के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा. राजधानी के अलग-अलग इलाकों से होते हुए जुलूस निकल रहा है, जहां शोभायात्रा में शामिल राम भक्त अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों का मन मोह ले रहे हैं. शोभायात्रा में शामिल हर रामभक्त परंपरागत हथियारों से लैस हैं. राजधानी के किसी भी अखाड़े से शोभायात्रा भले क्यों ना निकली हो, वह तपोवन मंदिर अल्बर्ट एक्का चौक हो कर ही गुजरती है. यही वजह है कि अल्बर्ट एक्का चौक पर शोभा यात्रा के स्वागत और सुरक्षा दोनों ही के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है.

रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा (ईटीवी भारत)

लातेहार में रामनवमी पर नारी शक्ति का उत्साह

रामनवमी के अवसर पर लातेहार जिला मुख्यालय में नारी शक्ति का उत्साह चरम पर देखा गया. राम जन्मोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय में दुर्गा वाहिनी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में नारी शक्ति राम धुन पर जमकर झूमती नजर आई. दरअसल, जिले में पारंपरिक तौर पर रामनवमी के अवसर पर पुरुष समाज के लोग ही जुलूस में शामिल होते थे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मां दुर्गा की प्रति नारी शक्ति भी श्री रामनवमी जुलूस से ठीक पहले भगवान राम के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालती है.

जिले में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले दुर्गा वाहिनी के द्वारा निकाले गए इस शोभायात्रा में भगवान राम के धुन पर नारी शक्ति जमकर झूमी. बीएचपी के संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हर सनातन धर्मावलंबियों के आदर्श हैं. नारी शक्ति भी आदिशक्ति की प्रतीक है. नारी शक्ति के द्वारा शोभायात्रा निकाले जाने से महिला सशक्तिकरण को बल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में हमेशा कहा गया है कि नारियों का सम्मान ही सनातन का मूल तत्व है.

आम लोगों ने किया जोरदार स्वागत

दुर्गा वाहिनी के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं शामिल हुई. शोभायात्रा लातेहार थाना चौक के निकट से आरंभ होकर महावीर मंदिर अमवाटीकर तक गई. इस दौरान सड़क के किनारे कई स्थानों पर विभिन्न लोगों के द्वारा नारी शक्ति के स्वागत के लिए कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे. इन स्थानों पर पेयजल के साथ-साथ फलाहार की भी व्यवस्था की गई थी. आम लोगों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल नारी शक्ति का पूरे गर्म जोशी से स्वागत किया गया.

प्रशासन ने की बेहतर व्यवस्था


इधर दुर्गा वाहिनी के शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ अन्य प्रकार की व्यवस्था भी पूरी तरह दुरुस्त रखी गई थी. शोभायात्रा के आसपास महिला पुलिस की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी चल रही थी. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शोभायात्रा को लेकर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ें- विख्यात रामनवमी के लिए हजारीबाग तैयार, रविवार को ग्रामीण तो सोमवार को शहर के सड़कों पर उतरेंगे श्रद्धालु

रामनवमी पर सीएम हेमंत सोरेन ने तपोवन मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना, राज्य की सुख समृद्धि के लिए मां से मांगा आशीर्वाद

दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, यज्ञ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की श्रद्धालुओं की सेवा

रांची: राजधानी रांची में रामनवमी का उत्साह राम भक्तों के बीच चरम पर है. महावीर मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रामभक्त रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हर तरफ सिर्फ और सिर्फ जय श्री राम के नारे ही सुनाई दिए. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर पूरा माहौल राम की भक्ति में समा रहा. अल्बर्ट एक्का चौक पर हर शोभा यात्रा के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई. शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई.

भव्य शोभा यात्रा

राम जी की निकली सवारी, देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा और जय श्री राम के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा. राजधानी के अलग-अलग इलाकों से होते हुए जुलूस निकल रहा है, जहां शोभायात्रा में शामिल राम भक्त अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों का मन मोह ले रहे हैं. शोभायात्रा में शामिल हर रामभक्त परंपरागत हथियारों से लैस हैं. राजधानी के किसी भी अखाड़े से शोभायात्रा भले क्यों ना निकली हो, वह तपोवन मंदिर अल्बर्ट एक्का चौक हो कर ही गुजरती है. यही वजह है कि अल्बर्ट एक्का चौक पर शोभा यात्रा के स्वागत और सुरक्षा दोनों ही के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है.

रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा (ईटीवी भारत)

लातेहार में रामनवमी पर नारी शक्ति का उत्साह

रामनवमी के अवसर पर लातेहार जिला मुख्यालय में नारी शक्ति का उत्साह चरम पर देखा गया. राम जन्मोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय में दुर्गा वाहिनी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में नारी शक्ति राम धुन पर जमकर झूमती नजर आई. दरअसल, जिले में पारंपरिक तौर पर रामनवमी के अवसर पर पुरुष समाज के लोग ही जुलूस में शामिल होते थे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मां दुर्गा की प्रति नारी शक्ति भी श्री रामनवमी जुलूस से ठीक पहले भगवान राम के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालती है.

जिले में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले दुर्गा वाहिनी के द्वारा निकाले गए इस शोभायात्रा में भगवान राम के धुन पर नारी शक्ति जमकर झूमी. बीएचपी के संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हर सनातन धर्मावलंबियों के आदर्श हैं. नारी शक्ति भी आदिशक्ति की प्रतीक है. नारी शक्ति के द्वारा शोभायात्रा निकाले जाने से महिला सशक्तिकरण को बल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में हमेशा कहा गया है कि नारियों का सम्मान ही सनातन का मूल तत्व है.

आम लोगों ने किया जोरदार स्वागत

दुर्गा वाहिनी के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं शामिल हुई. शोभायात्रा लातेहार थाना चौक के निकट से आरंभ होकर महावीर मंदिर अमवाटीकर तक गई. इस दौरान सड़क के किनारे कई स्थानों पर विभिन्न लोगों के द्वारा नारी शक्ति के स्वागत के लिए कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे. इन स्थानों पर पेयजल के साथ-साथ फलाहार की भी व्यवस्था की गई थी. आम लोगों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल नारी शक्ति का पूरे गर्म जोशी से स्वागत किया गया.

प्रशासन ने की बेहतर व्यवस्था


इधर दुर्गा वाहिनी के शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ अन्य प्रकार की व्यवस्था भी पूरी तरह दुरुस्त रखी गई थी. शोभायात्रा के आसपास महिला पुलिस की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी चल रही थी. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शोभायात्रा को लेकर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ें- विख्यात रामनवमी के लिए हजारीबाग तैयार, रविवार को ग्रामीण तो सोमवार को शहर के सड़कों पर उतरेंगे श्रद्धालु

रामनवमी पर सीएम हेमंत सोरेन ने तपोवन मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना, राज्य की सुख समृद्धि के लिए मां से मांगा आशीर्वाद

दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, यज्ञ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की श्रद्धालुओं की सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.