वैशाली: बिहार के वैशाली में गल्ला व्यवसायी की हत्या की घटना सामने आयी है. शनिवार की रात लूट की नियत से आए अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी पिता पुत्र पर फायरिंग कर दी. इस घटना में पिता की मौत हो गयी जबकि पुत्र का इलाज चल रहा है. इस तरह की घटना के बाद रविवार की सुबह से ही महुआ बाजार बंद कर दिया गया है.
एक अपराधी पकड़ा गया: घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार की है. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. मौके पर बाइक छोड़कर अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहे. मृतक की पहचान विनोद कुमार चौधरी के रूप में हुई है. घायल पुत्र राहुल कुमार है जिसका इलाज चल रहा है.
घटनास्थल पर पहुंचे पदाधिकारी: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन, एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति सहित कई थाना की पुलिस पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं. वैशाली एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
तीन अपराधियों ने की फायरिंग: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधी गल्ला व्यापारी के दुकान पर पहुंच कर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. विनोद चौधरी और उनके पुत्र राहुल को गोली लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया. जहां डाक्टर ने जांच के बाद विनोद चौधरी को मृत्य घोषित कर दिया.
"महुआ बाजार में गल्ला दुकान में अपराधियों ने फायरिंग की है. इसमें विनोद चौधरी की मौत हो गई. उनका पुत्र घायल बताया गया, जिसका इलाज चल रहा है. भागने के दौरान एक अपराधी को पकड़ लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, वैशाली

CCTV में पूरी वारदात कैद: CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गया. साफ दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल तानी और लूटपाट शुरू कर दी. वारदात के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद जैसे ही वह भागने लगे जख्मी होने के बाद भी राहुल ने एक को दबोच लिया.
हत्या के विरोध में बाजार बंद: हत्या के विरोध में व्यवसायी सड़क पर उतरे और बाजार को पूरी तरह बंद कर दिया. घटना के विरोध में व्यवसाइयों ने खुद अपनी अपनी दुकानें बंद रखी और प्रशासन से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: