जींद: महाविद्यालयों में पढ़ाई को लेकर जो छात्र सपना देख रहे हैं, उनके सपनों की उड़ान को पंख सोमवार से लगेंगे. 12वीं कक्षा में पास हुए छात्रों के लिए उच्चतर शिक्षा को लेकर सोमवार से दौड़ शुरू होने जा रही है. जींद में 17 महाविद्यालयों और सीआरएस यूनिवर्सिटी में स्नातक की कुल साढ़े 11 हजार सीटें हैं. जबकि 12वीं कक्षा में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 11,152 और सीबीएसई के 3575 बच्चे पास हुए हैं. कुल 14727 बच्चे उच्चतर शिक्षा में दाखिले के लिए आवेदन करेंगे.
इस पोर्टल पर होगा आवेदनः हालांकि हर वर्ष यही उम्मीद लगाई जाती है कि कट ऑफ लिस्ट हाई जाने के चलते पहली ही मेरिट लिस्ट में महाविद्यालयों की सभी सीटें फुल हो जाएंगी. बावजूद इसके सीटें खाली रहती हैं. उच्चतर शिक्षा निदेशालय को कई-कई बार दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद फिर ओपन काउंसलिंग से सीटें भरनी पड़ती है. इस बार महाविद्यालयों में दाखिले को लेकर क्या रहता है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा. विद्यार्थियों की सहायता के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने 1800-180-2133 टोल फ्री नंबर जारी किया है. एडमिशन के इच्छुक छात्र हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट https://www.highereduhry.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले पूरी प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देखें.
राजकीय महाविद्यालयों में दाखिले को लेकर रहती है मारामारीः शिक्षा सत्र 2025-26 में स्नातक कक्षाओं के सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल 19 मई से खुलेगा. उच्चतर शिक्षा निदेशालय कॉलेजों को पत्र भेजकर कॉलेज की प्रोफाइल 17 मई तक अपडेट करने के निर्देश दिए थे. जिसे महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अपडेट करवा दिया गया है. शहर के दो मुख्य महाविद्यालयों राजकीय महाविद्यालय और राजकीय महिला महाविद्यालय में दाखिले को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी रहती है.
दाखिला आवेदन करते हुए विशेष सावधानी बरतें छात्र : डॉ. सत्यवान
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यवान मलिक ने बताया कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा महाविद्यालयों में दाखिले को लेकर जारी किए गए शेड्यूल के तहत सोमवार से ऑनलाइन दाखिला आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. नई शिक्षा नीति पर आधारित विद्यार्थी अपने पसंदीदा विषयों का चयन कर सकते हैं. छात्र दाखिला आवेदन करते हुए सावधानी अवश्य बरतें. उच्चतर शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक कॉलेजों से सीटों का अपडेट ब्यौरा मांगा था, जिसे उपलब्ध करवा दिया गया है. वर्ष 2025-26 के एडमिशन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत होंगे.