गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा मुख्यमार्ग पर पांच दिन पहले दिहाड़ी काम करने पेंड्रा आई महिला मजदूर को बाइक से टक्कर मारने का मामला सामने आया था. सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लिया. मामले में साइबर सेल की टीम को तत्काल अज्ञात बाइक सवारों की पतासाजी और कार्रवाई का आदेश दिया.
बाइक पर सवार थे तीन नाबालिग: घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों आरोपी नाबालिग है. ये ज्योतिपुर गौरेला के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में नाबालिगों को हिरासत में लिया, थाने में बयान लेकर सभी नाबालिगों को समझाइश दी.
परिजनों के खिलाफ एक्शन: गौरेला पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. तीनों नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामला कोर्ट में पेश दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
पिछले दिनों बाइक में सवार तीन लोगों ने महिला को ठोकर मार दी है. उनकी पहचान की गई है. परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.-ओम चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीएम
पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें. यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे गंभीर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं.