ETV Bharat / state

महिला को बाइक से घसीटने वाले बाइक सवार निकले नाबालिग - GPM ACCIDENT

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की है.

GPM POLICE
गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 9, 2025 at 10:45 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 6:40 AM IST

2 Min Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा मुख्यमार्ग पर पांच दिन पहले दिहाड़ी काम करने पेंड्रा आई महिला मजदूर को बाइक से टक्कर मारने का मामला सामने आया था. सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लिया. मामले में साइबर सेल की टीम को तत्काल अज्ञात बाइक सवारों की पतासाजी और कार्रवाई का आदेश दिया.

बाइक पर सवार थे तीन नाबालिग: घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों आरोपी नाबालिग है. ये ज्योतिपुर गौरेला के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में नाबालिगों को हिरासत में लिया, थाने में बयान लेकर सभी नाबालिगों को समझाइश दी.

परिजनों के खिलाफ एक्शन: गौरेला पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. तीनों नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामला कोर्ट में पेश दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

पिछले दिनों बाइक में सवार तीन लोगों ने महिला को ठोकर मार दी है. उनकी पहचान की गई है. परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.-ओम चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीएम

पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें. यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे गंभीर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं.

जशपुर पुलिस का म्यूल अकाउंट पर बिग एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की हो रही तलाश
नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, 20 लाख का हुक्का बरामद
नर्सिंग कॉलेज में मतांतरण विवाद मामला, हिंदू संगठन ने की कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग, बड़े आंदोलन की तैयारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा मुख्यमार्ग पर पांच दिन पहले दिहाड़ी काम करने पेंड्रा आई महिला मजदूर को बाइक से टक्कर मारने का मामला सामने आया था. सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लिया. मामले में साइबर सेल की टीम को तत्काल अज्ञात बाइक सवारों की पतासाजी और कार्रवाई का आदेश दिया.

बाइक पर सवार थे तीन नाबालिग: घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों आरोपी नाबालिग है. ये ज्योतिपुर गौरेला के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में नाबालिगों को हिरासत में लिया, थाने में बयान लेकर सभी नाबालिगों को समझाइश दी.

परिजनों के खिलाफ एक्शन: गौरेला पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. तीनों नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामला कोर्ट में पेश दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

पिछले दिनों बाइक में सवार तीन लोगों ने महिला को ठोकर मार दी है. उनकी पहचान की गई है. परिजनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.-ओम चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीएम

पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें. यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे गंभीर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं.

जशपुर पुलिस का म्यूल अकाउंट पर बिग एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की हो रही तलाश
नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, 20 लाख का हुक्का बरामद
नर्सिंग कॉलेज में मतांतरण विवाद मामला, हिंदू संगठन ने की कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग, बड़े आंदोलन की तैयारी
Last Updated : April 10, 2025 at 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.