ETV Bharat / state

क्लास में स्टूडेंट को ठीक से नहीं मारा थप्पड़ तो टीचर ने मॉनिटर को जड़े तमाचे, कहा- "ऐसे मारते हैं", FIR दर्ज - GOVT SCHOOL SLAPPED CASE

आरोप है कि टीचर ने पहले सही जवाब देने वाली छात्राओं को कहा कि वो गलत जवाब देने वाले स्टूडेंट को थप्पड़ मारें.

सरकारी स्कूल में टीचर ने छात्राओं को मारे थप्पड़
सरकारी स्कूल में टीचर ने छात्राओं को मारे थप्पड़ (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 25, 2025 at 12:58 PM IST

Updated : March 25, 2025 at 2:59 PM IST

3 Min Read

शिमला: राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर के खिलाफ छात्राओं को थप्पड़ मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. स्कूल की एक छात्रा के परिजनों ने इस घटना की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

क्या था पूरा मामला?

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया, "यह घटना 24 मार्च 2025 की है. स्कूल की एक महिला टीचर ने क्लास में छात्राओं से कुछ सवाल पूछे. इस दौरान जिन छात्राओं ने गलत जवाब दिए, उन्हें सही जवाब देने वाली एक छात्रा से थप्पड़ मारने के लिए कहा गया. सही जवाब देने वाली छात्रा ने जब अपनी टीचर के निर्देश पर 10 से 12 छात्राओं को धीरे-धीरे थप्पड़ मारे, जिसपर महिला टीचर ने कहा कि इस तरह से थप्पड़ नहीं मारा जाता. इसके बाद टीचर ने सही जवाब देने वाली छात्रा को उदाहरण के तौर पर थप्पड़ जड़ दिए. इसके अलावा सही जवाब देने वाली दो अन्य छात्राओं को भी थप्पड़ मारकर दिखाया और कहा कि इस तरह से थप्पड़ मारे जाते हैं".

पीड़ित छात्रा ने इस बारे में घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजनों ने महिला टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज हो चुका है.

पीड़ित की मां का बयान

पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया कि "इन छात्राओं को इसलिये थप्पड़ मारा क्योंकि उन्होंने सही जवाब दिया था. मेरी बेटी को थप्पड़ जड़ने के बाद टीचर ने कहा कि तुम मॉनिटर हो और तुम्हें थप्पड़ मारना भी नहीं आता. शिक्षिका अक्सर बच्चों को धमकाती रहती है और कहती है मैं सरकारी मुलाजिम हूं मुझे सरकार ने तैनात किया है. तुम लोग अपने माता-पिता से जो कहना है कह सकते हो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. टीचर के इस व्यवहार और मारपीट से हमारी बेटी डरी हुई है."

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार 24 मार्च को आरोपी महिला टीचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) और बाल न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है"

ये भी पढ़ें: ये कैसे सैलानी! अटल टनल में शर्ट उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो हुआ वायरल

शिमला: राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर के खिलाफ छात्राओं को थप्पड़ मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. स्कूल की एक छात्रा के परिजनों ने इस घटना की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

क्या था पूरा मामला?

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया, "यह घटना 24 मार्च 2025 की है. स्कूल की एक महिला टीचर ने क्लास में छात्राओं से कुछ सवाल पूछे. इस दौरान जिन छात्राओं ने गलत जवाब दिए, उन्हें सही जवाब देने वाली एक छात्रा से थप्पड़ मारने के लिए कहा गया. सही जवाब देने वाली छात्रा ने जब अपनी टीचर के निर्देश पर 10 से 12 छात्राओं को धीरे-धीरे थप्पड़ मारे, जिसपर महिला टीचर ने कहा कि इस तरह से थप्पड़ नहीं मारा जाता. इसके बाद टीचर ने सही जवाब देने वाली छात्रा को उदाहरण के तौर पर थप्पड़ जड़ दिए. इसके अलावा सही जवाब देने वाली दो अन्य छात्राओं को भी थप्पड़ मारकर दिखाया और कहा कि इस तरह से थप्पड़ मारे जाते हैं".

पीड़ित छात्रा ने इस बारे में घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजनों ने महिला टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज हो चुका है.

पीड़ित की मां का बयान

पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया कि "इन छात्राओं को इसलिये थप्पड़ मारा क्योंकि उन्होंने सही जवाब दिया था. मेरी बेटी को थप्पड़ जड़ने के बाद टीचर ने कहा कि तुम मॉनिटर हो और तुम्हें थप्पड़ मारना भी नहीं आता. शिक्षिका अक्सर बच्चों को धमकाती रहती है और कहती है मैं सरकारी मुलाजिम हूं मुझे सरकार ने तैनात किया है. तुम लोग अपने माता-पिता से जो कहना है कह सकते हो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. टीचर के इस व्यवहार और मारपीट से हमारी बेटी डरी हुई है."

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार 24 मार्च को आरोपी महिला टीचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) और बाल न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है"

ये भी पढ़ें: ये कैसे सैलानी! अटल टनल में शर्ट उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated : March 25, 2025 at 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.