रायपुर: स्व. मधुकर खेर स्मृति रायपुर प्रेस क्लब परिसर में रविवार को गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. गोविंद लाल वोरा फाउंडेशन और रायपुर प्रेस क्लब ने इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल और डॉ रमन सिंह मौजूद रहे. गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लाइब्रेरी में किताबों के लिए स्वनिधि से 1 लाख देने की घोषणा की.
गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ: डॉ रमन सिंह ने कहा कि 30 दिन के भीतर किताबों के लिए 1 लाख की राशि जारी कर दी जाएगी. स्व गोविंद लाल वोरा को याद करते हुए डॉ. रमन सिंह ने उनकी शालीनता और उनके काम की तारीफ की. रमन सिंह ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते और उससे पहले भी कभी भी वोरा जी ने मुझसे किसी काम के लिए नहीं कहा. रमन सिंह ने बताया कि मजाक में वे वोरा को संपादकों का देवानंद कहते थे. रमन सिंह ने रायपुर प्रेस क्लब के कामों की तारीफ की और कहा कि लाइब्रेरी के माध्यम से पत्रकारों को पढ़ने की अच्छी सुविधा मिलेगी.