नैनीताल: 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 30 मई से किया जाएगा. प्रतियोगिता को लेकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान राज्यपाल में बताया गोल्फ प्रतियोगिता 30 मई से 1 जून तक आयोजित होगी. जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से 177 गोल्फरों ने अपना पंजीकरण कराया है.
इस वर्ष टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के (गोल्फ) स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित लूथरा और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान, पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जफर इकबाल भी भाग ले रहे हैं. जिससे टूर्नामेंट के उत्साह में और अधिक वृद्धि हुई है. राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट में इस वर्ष 6 साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के सुपर वेटरन प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं. प्रतियोगिता में सुपर वेटरन कैटेगरी 75 वर्ष से अधिक आयु के 6, वेटरन (65 से 75) आयु वर्ग के 32, सामान्य वर्ग के 95, महिला वर्ग के 11 खिलाड़ी, जूनियर गोल्फर्स 33, जिसमें 19 बालक और 14 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जो इस गोल्फ के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है.
राज्यपाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य नैनीताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं, युवाओं और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य देशभर के गोल्फ खिलाड़ियों को आकर्षित करता है. टूर्नामेंट में भाग लेने के साथ ही खिलाड़ी उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों का भी प्रचार-प्रसार करते हैं.
उत्तराखंड के पर्वतों और नदियों के नाम पर रखा गोल्फ होल का नाम: राज्यपाल ने बताया कि एक अनूठी पहल के तहत गोल्फ कोर्स के 18 होल्स के नाम प्रसिद्ध हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं एवं नदियों के नामों पर रखे गए हैं, जो न केवल खिलाड़ियों को एक सांस्कृतिक अनुभव देगा. बल्कि उत्तराखंड की विरासत को भी उजागर करेगा. इस प्रतियोगिता के प्रति प्रतिभागियों में लगातार उत्साह बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गोल्फ के माध्यम से स्कूली बच्चों को खेलों से जोड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
हाल ही में इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बेटियों सहित कई स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कहा कि उत्तराखंड की पुण्य भूमि, जो देवभूमि के रूप में जानी जाती है, अब खेल भूमि बनने की दिशा में भी अग्रसर है. राज्य सरकार द्वारा खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास, खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं के अवसर प्रदान करने हेतु अनेक महत्त्वपूर्ण पहलें की गई हैं. हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है.
राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट ने बताया प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. जिसमें कुल 177 गोल्फर विभिन्न श्रेणियों में भाग लेंगे. जिनमें सुपर वेटरन, वेटरन, सामान्य, महिला और जूनियर कैटेगरी शामिल हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 मई को प्रातः 7:30 बजे राज्यपाल द्वारा टी-ऑफ के साथ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: