ETV Bharat / state

शिमला पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, ये रहेगा कल का कार्यक्रम - VP JAGDEEP DHANKHAR

शिमला में वीवीआईपी मूवेंट के चलते ट्रैफिक जाम में लोग फंसे रहे. कई जगह लोगों की लंबी कतारें नजर आई.

शिमला पहुंचे उपराष्ट्रपति
शिमला पहुंचे उपराष्ट्रपति (PIC CREDIT: FACEBOOK CM SUKHU)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 6, 2025 at 7:58 PM IST

2 Min Read

शिमला: भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर आज शिमला पहुंचे. अन्नाडेल हेलीपेड पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उनका स्वागत किया. राजभवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

राज्यपाल ने उप-राष्ट्रपति को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया. प्रदेश के प्रवास के दौरान उप-राष्ट्रपति राजभवन में ठहरेंगे और शनिवार को उनका सोलन का दौरा प्रस्तावित है. उपराष्ट्रपति दौरे को देखते हुए शिमला शहर में 300 जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही विधानसभा-अन्नाडेल सड़क को दोपहर 11 से 12 बजे तक लोगों के लिए बंद रखा गया था.

ट्रैफिक जाम में फंसे लोग

शहर में वीवीआईपी मूवेंट के चलते ट्रैफिक जाम में लोग फंसे रहे. विधानसभा, चौड़ा मैदान के साथ साथ बालूगंज सड़क पर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लगी रही. शिमला के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक कार्टरोड पर भी वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. यातायात व्यवस्था भी विशेष रूप से नियंत्रित की गई थी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.

शनिवार को सोलन जाएंगे उप-राष्ट्रपति

शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिमला से सोलन के लिए रवाना होंगे. ऐसे में शनिवार को भी शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. 7 जून को वह डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में एक संवाद कार्यक्रम में धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कल शहर के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रह सकती है. पुलिस विभाग ने आम लोगों से इन मार्गों की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है. वहीं, आज राजभवन में उप राष्ट्रपति को डिनर दिया जाएगा, इसमें गुच्छी, सेपू बड़ी, मद्रा समेत कई पकवान परोसे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: मॉक ड्रिल: हमीरपुर में 8.0 तीव्रता का भूकंप, 3739 लोग हुए प्रभावित, आपात स्थित से निपटने के लिए मॉक एक्सरसाइज

शिमला: भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर आज शिमला पहुंचे. अन्नाडेल हेलीपेड पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उनका स्वागत किया. राजभवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

राज्यपाल ने उप-राष्ट्रपति को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया. प्रदेश के प्रवास के दौरान उप-राष्ट्रपति राजभवन में ठहरेंगे और शनिवार को उनका सोलन का दौरा प्रस्तावित है. उपराष्ट्रपति दौरे को देखते हुए शिमला शहर में 300 जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही विधानसभा-अन्नाडेल सड़क को दोपहर 11 से 12 बजे तक लोगों के लिए बंद रखा गया था.

ट्रैफिक जाम में फंसे लोग

शहर में वीवीआईपी मूवेंट के चलते ट्रैफिक जाम में लोग फंसे रहे. विधानसभा, चौड़ा मैदान के साथ साथ बालूगंज सड़क पर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लगी रही. शिमला के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक कार्टरोड पर भी वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. यातायात व्यवस्था भी विशेष रूप से नियंत्रित की गई थी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.

शनिवार को सोलन जाएंगे उप-राष्ट्रपति

शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिमला से सोलन के लिए रवाना होंगे. ऐसे में शनिवार को भी शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. 7 जून को वह डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में एक संवाद कार्यक्रम में धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कल शहर के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रह सकती है. पुलिस विभाग ने आम लोगों से इन मार्गों की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है. वहीं, आज राजभवन में उप राष्ट्रपति को डिनर दिया जाएगा, इसमें गुच्छी, सेपू बड़ी, मद्रा समेत कई पकवान परोसे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: मॉक ड्रिल: हमीरपुर में 8.0 तीव्रता का भूकंप, 3739 लोग हुए प्रभावित, आपात स्थित से निपटने के लिए मॉक एक्सरसाइज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.