ETV Bharat / state

झारखंड को उच्च शिक्षा में आगे है बढ़ाना, 2047 तक भारत शिक्षा के बदौलत होगा विकसित: राज्यपाल - GOVERNOR ARRIVED IN CONVOCATION

सरायकेला में अर्का जैन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए. उन्होंने कहा झारखंड को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाना है.

GOVERNOR ARRIVED IN CONVOCATION
छात्र को सम्मानित करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 3, 2025 at 8:24 PM IST

3 Min Read

सरायकेला: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को काफी आगे बढ़ाना है. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर कर राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित की जाएगी. यह बाते झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में कही.

सरायकेला के अर्का जैन विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल का बयान (ईटीवी भारत)

छात्र सफल होकर जिम्मेदार नागरिक का भुमिका अदा करें: राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाना है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें कर्म के क्षेत्र में जाने की तैयारी शुरू कर लेनी है. राज्यपाल ने कहा कि छात्र शिक्षा ग्रहण कर एक सफल और जिम्मेदार नागरिक की भी भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है, जल्द ही हम तीसरे स्थान पर होंगे.

टाटा समूह की तारीफ करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जमशेदपुर शहर टाटा परिवारों के आदर्श पर स्थापित है. उन्होंने कहा कि छात्रों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक की कमी को देखते हुए इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Governor Arrived in Convocation
डिग्री प्राप्त छात्रों के साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)

शिक्षा सबसे बड़ा हथियार: चंपाई सोरेन

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षित होकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि गम्हरिया क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक डिग्री कॉलेज स्थापना का भी प्रस्ताव उन्होंने लाया था. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उच्च तकनीकी शिक्षा मिल सके. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जो बांटने से खत्म नहीं होता, बल्कि उल्टे बढ़ता है.

समारोह में 2322 छात्रों को डिग्री, 48 को गोल्ड मेडल दिया

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 और 2024 में पास होने वाले स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कुल 2322 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई. साथ ही विभिन्न संकायों के 48 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इनमें वर्ष 2023 के पास आउट 26 तथा 2024 के 22 गोल्ड मेडलिस्ट शामिल रहे. दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति ईश्वरन अय्यर, रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव, कोल्हान यूनिवर्सिटी सीनेट मेंबर राजेश शुक्ला, कुलपति एसएस रज्जी और प्रति कुलपति अंगद तिवारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हुए शामिल, कहा- ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र की सेवा में करें

उच्च शिक्षा के मामले में झारखंड देशभर में सबसे पीछे हैः राज्यपाल

बीआईटी मेसरा का दीक्षांत समारोह, डिग्री देकर राज्यपाल ने कहा- ज्ञान और संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

सरायकेला: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को काफी आगे बढ़ाना है. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर कर राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित की जाएगी. यह बाते झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में कही.

सरायकेला के अर्का जैन विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल का बयान (ईटीवी भारत)

छात्र सफल होकर जिम्मेदार नागरिक का भुमिका अदा करें: राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाना है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें कर्म के क्षेत्र में जाने की तैयारी शुरू कर लेनी है. राज्यपाल ने कहा कि छात्र शिक्षा ग्रहण कर एक सफल और जिम्मेदार नागरिक की भी भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है, जल्द ही हम तीसरे स्थान पर होंगे.

टाटा समूह की तारीफ करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जमशेदपुर शहर टाटा परिवारों के आदर्श पर स्थापित है. उन्होंने कहा कि छात्रों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक की कमी को देखते हुए इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Governor Arrived in Convocation
डिग्री प्राप्त छात्रों के साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)

शिक्षा सबसे बड़ा हथियार: चंपाई सोरेन

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षित होकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि गम्हरिया क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक डिग्री कॉलेज स्थापना का भी प्रस्ताव उन्होंने लाया था. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उच्च तकनीकी शिक्षा मिल सके. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जो बांटने से खत्म नहीं होता, बल्कि उल्टे बढ़ता है.

समारोह में 2322 छात्रों को डिग्री, 48 को गोल्ड मेडल दिया

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 और 2024 में पास होने वाले स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कुल 2322 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई. साथ ही विभिन्न संकायों के 48 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इनमें वर्ष 2023 के पास आउट 26 तथा 2024 के 22 गोल्ड मेडलिस्ट शामिल रहे. दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति ईश्वरन अय्यर, रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव, कोल्हान यूनिवर्सिटी सीनेट मेंबर राजेश शुक्ला, कुलपति एसएस रज्जी और प्रति कुलपति अंगद तिवारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हुए शामिल, कहा- ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र की सेवा में करें

उच्च शिक्षा के मामले में झारखंड देशभर में सबसे पीछे हैः राज्यपाल

बीआईटी मेसरा का दीक्षांत समारोह, डिग्री देकर राज्यपाल ने कहा- ज्ञान और संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.