ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेन डेका का मनेंद्रगढ़ दौरा, योजनाएं लागू करने के लिए ली समीक्षा बैठक - GOVERNOR RAMEN DEKA

राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को मनेंद्रगढ़ के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने एक समीक्षा बैठक ली.

MEETING ON GOVERNMENT SCHEME
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 26, 2025 at 10:31 PM IST

2 Min Read

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका सरगुजा के दौरे पर हैं. इस दौरा कार्यक्रम में राज्यपाल मनेंद्रगढ़ पहुंचे. यहां राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया गया. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने का एक प्रयास करना जरूरी है. इसलिए लोग कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें.

राज्यपाल ने ली समीक्षा बैठक: इस दौरान राज्यपाल ने समीक्षा बैठक भी ली. उन्होंने इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर और विभिन्न विभाग के अधिकारी इस मीटिंग में उपस्थित रहे. कलेक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करें जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं, विकास कार्यों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया.ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, किसानों की समस्याओं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की स्थिति पर भी राज्यपाल ने चर्चा की.

राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे मनेंद्रगढ़ (ETV BHARAT)

आप लोग जनता से सीधे संवाद करें उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए पारदर्शिता और सक्रियता जरूरी है- रमेन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़

Governor Met People
राज्यपाल ने लोगों से की मुलाकात (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ दौरे पर राज्यपाल के पहुंचने से लोग खुश थे. कई स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की. उनके सुझावों को गंभीरता से सुना. राज्यपाल ने आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान निकालने को लेकर चर्चा की.

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड, पूर्व सीएम बघेल के घर छापा, कई अफसरों पर एक्शन, सियासी पारा हाई

तेलंगाना के भद्राचलम में निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के मरने की आशंका

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका सरगुजा के दौरे पर हैं. इस दौरा कार्यक्रम में राज्यपाल मनेंद्रगढ़ पहुंचे. यहां राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया गया. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने का एक प्रयास करना जरूरी है. इसलिए लोग कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें.

राज्यपाल ने ली समीक्षा बैठक: इस दौरान राज्यपाल ने समीक्षा बैठक भी ली. उन्होंने इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर और विभिन्न विभाग के अधिकारी इस मीटिंग में उपस्थित रहे. कलेक्टर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करें जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं, विकास कार्यों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया.ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, किसानों की समस्याओं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की स्थिति पर भी राज्यपाल ने चर्चा की.

राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे मनेंद्रगढ़ (ETV BHARAT)

आप लोग जनता से सीधे संवाद करें उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए पारदर्शिता और सक्रियता जरूरी है- रमेन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़

Governor Met People
राज्यपाल ने लोगों से की मुलाकात (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ दौरे पर राज्यपाल के पहुंचने से लोग खुश थे. कई स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की. उनके सुझावों को गंभीरता से सुना. राज्यपाल ने आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान निकालने को लेकर चर्चा की.

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड, पूर्व सीएम बघेल के घर छापा, कई अफसरों पर एक्शन, सियासी पारा हाई

तेलंगाना के भद्राचलम में निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के मरने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.