ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे ओडिशा, लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ "साधना गृह" का किया दौरा - GOVERNOR RAMEN DEKA

असमिया साहित्यकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ के संबलपुर स्थित घर का दौरा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने किया.

GOVERNOR RAMEN DEKA
लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 6:58 AM IST

Updated : April 7, 2025 at 10:22 AM IST

2 Min Read

रायपुर: रविवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका पड़ोसी राज्य ओडिशा के संबलपुर पहुंचे. राज्यपाल रमेन डेका ने संबलपुर में लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह का दौरा किया. राज्यपाल रमेन डेका ने लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह को देखा और ओडिशा और असम सरकार की तारीफ की. राज्यपाल रमेन डेका रविवार शाम 4 बजे संबलपुर दौरे पर पहुंचे थे.

लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह: राज्यपाल रमेन डेका ने लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह का दौरा कर खुशी जताई. राज्यपाल ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह को देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है. उन्हे खुशी है कि उनको यहां आने का मौका मिला. राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि महान असमिया साहित्यकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ की कर्मभूमि संबलपुर रही है. असमिया साहित्याकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ जी ने काफी वक्त ओडिशा के संबलपुर में बिताया.

लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह (ETV Bharat)

महान साहित्याकार की कर्मभूमि: राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ ने अपने अमूल्य साहित्य की रचना ओडिशा के संबलपुर में की. राज्यपाल ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ असम और पूरे देश के लिए एक अविस्मरणीय नाम हैं. राज्यपाल ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ के इस घर को बेहद खूबसूरती से सहेज कर रखा गया है. यहां डिजिटल लाइब्रेरी बनने के बाद लोग इस प्रतिष्ठित साहित्यकार के साहित्य में योगदान के बारे में जान सकेंगे. बेजबरुआ लकड़ी का व्यापार करते थे और लोगों को रोजगार भी देते थे. वे एक उद्यमी और अच्छे लेखक थे.

बस्तर पंडुम में राज्यपाल रमेन डेका हुए शामिल, जनजातीय परिधान को देख हुए दंग
राज्यपाल रमेन डेका का बलौदाबाजार दौरा, जल ही जीवन का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का बालोद दौरा, अधिकारियों और लोगों से की ये अपील

रायपुर: रविवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका पड़ोसी राज्य ओडिशा के संबलपुर पहुंचे. राज्यपाल रमेन डेका ने संबलपुर में लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह का दौरा किया. राज्यपाल रमेन डेका ने लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह को देखा और ओडिशा और असम सरकार की तारीफ की. राज्यपाल रमेन डेका रविवार शाम 4 बजे संबलपुर दौरे पर पहुंचे थे.

लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह: राज्यपाल रमेन डेका ने लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह का दौरा कर खुशी जताई. राज्यपाल ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह को देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है. उन्हे खुशी है कि उनको यहां आने का मौका मिला. राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि महान असमिया साहित्यकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ की कर्मभूमि संबलपुर रही है. असमिया साहित्याकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ जी ने काफी वक्त ओडिशा के संबलपुर में बिताया.

लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ साधना गृह (ETV Bharat)

महान साहित्याकार की कर्मभूमि: राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ ने अपने अमूल्य साहित्य की रचना ओडिशा के संबलपुर में की. राज्यपाल ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ असम और पूरे देश के लिए एक अविस्मरणीय नाम हैं. राज्यपाल ने कहा कि लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ के इस घर को बेहद खूबसूरती से सहेज कर रखा गया है. यहां डिजिटल लाइब्रेरी बनने के बाद लोग इस प्रतिष्ठित साहित्यकार के साहित्य में योगदान के बारे में जान सकेंगे. बेजबरुआ लकड़ी का व्यापार करते थे और लोगों को रोजगार भी देते थे. वे एक उद्यमी और अच्छे लेखक थे.

बस्तर पंडुम में राज्यपाल रमेन डेका हुए शामिल, जनजातीय परिधान को देख हुए दंग
राज्यपाल रमेन डेका का बलौदाबाजार दौरा, जल ही जीवन का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का बालोद दौरा, अधिकारियों और लोगों से की ये अपील
Last Updated : April 7, 2025 at 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.