ETV Bharat / state

राज्यपाल पहुंचे बालोद, स्व सहायता समूह के कामों की सराहना की - GOVERNOR REACHED BALOD

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य का बेहतरीन कोऑर्डिनेशन यहां देखने को मिला.

Governor reached Balod
समूह के कामों की सराहना की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2025 at 4:02 PM IST

2 Min Read

बालोद: राज्यपाल रमेन डेका आज तांदुला जलाशय के ईको टूरिज्म रिसॉर्ड पहुंचे. राज्यपाल ने यहां स्व सहायता समूह की बैठक ली. राज्यपाल ने स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के कामों की सराहना की. रमेन डेका ने कहा कि यहां पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बेहतरीन काम कर रहे हैं. लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए जिस तरह से काम किया जा रहा है वो काबिले तारीफ है. राज्यपाल ने कहा कि पहले बालोद पिछड़े जिलों की गिनती में आता था लेकिन अब प्रगतिशील जिले में शामिल हो चुका है.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान: राज्यपाल ने जिले के सभी पांचों विकासखण्ड से उपस्थित सभी 22 स्व सहायता समूह की महिलाओं से बारी बारी से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे आजीविकामूलक कामों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. दौरान राज्यपाल ने जिले के महिलाओं के राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत स्व सहायता समूह से जुड़ने के पश्चात् उनके आर्थिक स्थिति में सुधार और जीवन स्तर बेहतर होने पर जिले के स्व सहायता समूह के कार्यों की सराहना की.

स्व सहायता समूह के कामों की सराहना की (ETV Bharat)
Governor reached Balod
समूह के कामों की सराहना की (ETV Bharat)

कृषि से लेकर पशुपालन में अव्वल महिलाएं: स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर पानी की एक एक बूंद का सदुपयोग करने तथा जल संरक्षण के उपायों की भी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा किसानों को धान के बदले अन्य फसल का उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

Governor reached Balod
स्व सहायता समूह के कामों की सराहना की (ETV Bharat)

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यपाल को दी जानकारी: इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिला निशा गायकवाड़ ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत हस्तशिल्प का कार्य, दानेश्वरी साहू ने सेनेटरी पैड बनाने, चित्रलेखा साहू ने ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेतों में खाद एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, सती साहू ने कृषि मित्र का कार्य, सुहागा विश्वकर्मा ने मछली पालन का व्यवसाय, आनंदी विश्वकर्मा ने बकरी पालन, अंजू टेकाम ने मुर्गी पालन, प्रेमवती देवांगन ने मशरूम उत्पादन आदि के संबंध में सभी महिलाओं ने बारी बारी से जानकारी राज्यपाल को दी.

बारिश में टापू बन जाते हैं खेत खलिहान, बालोद के किसानों को फसलों की चिंता

शिक्षिका की हादसे में नहीं हुई मौत, हत्या की साजिश! पति समेत दो गिरफ्तार

बारिश से मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग, किसान लगा रहे चक्कर

बालोद: राज्यपाल रमेन डेका आज तांदुला जलाशय के ईको टूरिज्म रिसॉर्ड पहुंचे. राज्यपाल ने यहां स्व सहायता समूह की बैठक ली. राज्यपाल ने स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के कामों की सराहना की. रमेन डेका ने कहा कि यहां पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बेहतरीन काम कर रहे हैं. लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए जिस तरह से काम किया जा रहा है वो काबिले तारीफ है. राज्यपाल ने कहा कि पहले बालोद पिछड़े जिलों की गिनती में आता था लेकिन अब प्रगतिशील जिले में शामिल हो चुका है.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान: राज्यपाल ने जिले के सभी पांचों विकासखण्ड से उपस्थित सभी 22 स्व सहायता समूह की महिलाओं से बारी बारी से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे आजीविकामूलक कामों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. दौरान राज्यपाल ने जिले के महिलाओं के राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत स्व सहायता समूह से जुड़ने के पश्चात् उनके आर्थिक स्थिति में सुधार और जीवन स्तर बेहतर होने पर जिले के स्व सहायता समूह के कार्यों की सराहना की.

स्व सहायता समूह के कामों की सराहना की (ETV Bharat)
Governor reached Balod
समूह के कामों की सराहना की (ETV Bharat)

कृषि से लेकर पशुपालन में अव्वल महिलाएं: स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर पानी की एक एक बूंद का सदुपयोग करने तथा जल संरक्षण के उपायों की भी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा किसानों को धान के बदले अन्य फसल का उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

Governor reached Balod
स्व सहायता समूह के कामों की सराहना की (ETV Bharat)

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यपाल को दी जानकारी: इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिला निशा गायकवाड़ ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत हस्तशिल्प का कार्य, दानेश्वरी साहू ने सेनेटरी पैड बनाने, चित्रलेखा साहू ने ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेतों में खाद एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, सती साहू ने कृषि मित्र का कार्य, सुहागा विश्वकर्मा ने मछली पालन का व्यवसाय, आनंदी विश्वकर्मा ने बकरी पालन, अंजू टेकाम ने मुर्गी पालन, प्रेमवती देवांगन ने मशरूम उत्पादन आदि के संबंध में सभी महिलाओं ने बारी बारी से जानकारी राज्यपाल को दी.

बारिश में टापू बन जाते हैं खेत खलिहान, बालोद के किसानों को फसलों की चिंता

शिक्षिका की हादसे में नहीं हुई मौत, हत्या की साजिश! पति समेत दो गिरफ्तार

बारिश से मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग, किसान लगा रहे चक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.