दुर्ग: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस सिलसिले में राज्यपाल रमेन डेका दुर्ग भिलाई के रोमन पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने केके मोदी विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया. इस खास आयोजन में केके मोदी ग्रुप की अध्यक्ष डॉक्टर बीना मोदी और कुलपति चारू मोदी ने राज्यपाल का स्वागत किया.
60 से अधिक छात्राओं को बांटी डिग्रियां: राज्यपाल रमेन डेका ने 60 से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की. सभी छात्र छात्राओं को कई बड़ी कंपनियों में नौकरी मिली है. राज्यपाल ने छात्र छात्राओं को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. राज्यपाल इस अवसर पर छात्र छात्राओं से रुबरु भी हुए. उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.
केके मोदी विश्विद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें राज्यपाल रमेन डेका शामिल हुए. उन्होंने छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की. - डॉ मोनिका सेठी शर्मा, उप कुलपति,केके मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग
वाइस चांसलर का दावा: इस अवसर पर निजी यूनिवर्सिटी केके मोदी की वाइस चांसलर ने दावा किया कि उनके विश्विद्यालय में बच्चों को करियर आधारित पढ़ाई कराई जाती है. जितने भी बच्चों को डिग्री प्रदान हुआ वो आज अपने अपने क्षेत्र के अच्छा काम कर रहे हैं. राज्यपाल रमेन डेका लगातार राज्य के जिलों का दौरा कर रहे हैं.

राज्यपाल सरगुजा, बलौदाबाजार का दौरा कर चुके हैं. उसके बाद उन्होंने दंतेवाड़ा का दौरा किया. अब राज्यपाल ने स्टील सिटी दुर्ग भिलाई का दौरा किया. इस तरह राज्यपाल लगातार छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्रवास कर रहे हैं.