ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक मिलेगी पुस्तकें, 'अभिभावक एक बुक शॉप से खरीदने के लिए बाध्य नहीं' - GOVERNMENT SCHOOLS BOOKS

Government Schools Books: देश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक पुस्तकें मिल जाएगी.

Government Schools Books
Government Schools Books (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 10, 2025 at 7:39 AM IST

5 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक पुस्तकें मिल जाएगी. साथ ही प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी भी बुक शॉप से अपनी पुस्तक खरीद सकते है वह किसी एक बुक शॉप से पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य नहीं है. यह बातें सीएम के साथ शिक्षा विभाग की बैठक में हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री और तमाम अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर स्कूल, तकनीकी और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्त साल 2025-26 के बजट भाषण में जो भी विषय आए है उन सभी विषयों को चिन्हित कर तीव्र गति से कार्य शुरू किया जाए.

'प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी': शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हुई. नई शिक्षा नीति कहां तक काम हुआ है. आगे क्या करना है. 2025 खत्म होने तक सारे काम पूरे करने हैं. प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की बात भी आई है. मैने निर्देश जारी किए हैं. जो लोग बाजार खोल कर बैठे हैं उनपर सख्त कार्रवाई हो. ये मनमानी बर्दाश्त से बाहर है. बच्चे को किताब पढ़नी है चाहे राम की दुकान से हो या श्याम की दुकान से ले. ऐसे ही वर्दियों में मनमानी चल रही हैं. अपनी चीजों को व्यवस्थित करें वर्ना विभाग कड़े कदम उठाएगा. हर स्कूल में ढांचागत विकास की समीक्षा हुई. स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं. जहां सुधार की जरूरत है उसे जल्दी पूरा करें.

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? उन्होंने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर कहा कि स्कूलों को कई सालों से सरकार छूट देती आ रही है. कभी तो उस कमी को हम पूरा करेंगे. अगर एक बार छूट दी जाती है तो फिर वही दिक्कत आ जाती है हमने कहा है कि जो उनकी कमियां हैं वह उसको पूरा करें. यह ज्यादा अच्छा है.

कुमारी सैलजा के आरोपों का दिया जवाब: कुमारी सैलजा के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी के आरोपों पर उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस वाले गजब के लोग हैं. हमने सरकारी स्कूलों में बच्चों का इनसे ज्यादा इजाफा किया है. शिक्षा में गुणवत्ता आई है. लोगों का विश्वास अब हुआ. इन्होंने तो शिक्षा का सत्यानाश किया है. मैने कहा कि जिस स्कूल में बच्चे नहीं हैं वहां के गांव के लोगों को कहा है वे बच्चों को स्कूल में भेजें. लेकिन हमने स्कूल बंद करने की बात कभी नहीं की‌ . बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. लोग बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजें आपके और बच्चों के सपने पूरा करने के लिए हमारे पास ट्रेंड टीचर्स हैं.‌ जिन लोगों ने कांग्रेस की लूटिया डूबो दी आज वो चर्चा में रहने के लिए ऐसी बेकार की बातें कर रहे हैं.

ट्रांसफर ड्राइव पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? ट्रांसफर ड्राइव को लेकर उन्होंने कहा कि हम पहले सबकी प्रमोशन करेंगे फिर उनकी ट्रांसफर भी करेंगे.‌ हम सभी तो सही स्टेशन देने की कोशिश करेंगे. इसके लिए समय सीमा तय की गईं है. मैं अधिकारियों से निवेदन करना चाहता हूं जो गलत काम करेगा वो बक्शा नहीं जाएगा. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि कौशल रोजगार वाले टीचर्स लिए थे उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ है और उनकी जगह पर नियमित टीचर आ गए हैं उन्हें हटाया गया है. यह पहले से तय नियम है. आगे जरूरत पड़ेगी उन्हें फिर बुलाया जाएगा. क्योंकि अगर नियमित टीचर आएंगे तो उनको तो रखना ही है.

पीएम के दौरे और पंजाब के हालत पर क्या कहा? प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है लोग उनको सुनना चाहते हैं. उनके आगमन पर लोग भारी संख्या में पहुंचेंगे. पंजाब में भाजपा नेता के घर पर हुए धमाके को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग देश की एकता को चोट पहुंचाना चाहते हैं उनके उपर पंजाब सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन वे भी ऐसी मानसिकता के लोग हैं. पहले इन्होंने दिल्ली का बेड़ा गर्क किया अब पंजाब का कर रहे हैं. एक बात तय अगले चुनाव में पंजाब में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन - ARMY RECRUITMENT IN HARYANA

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक पुस्तकें मिल जाएगी. साथ ही प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी भी बुक शॉप से अपनी पुस्तक खरीद सकते है वह किसी एक बुक शॉप से पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य नहीं है. यह बातें सीएम के साथ शिक्षा विभाग की बैठक में हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री और तमाम अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर स्कूल, तकनीकी और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्त साल 2025-26 के बजट भाषण में जो भी विषय आए है उन सभी विषयों को चिन्हित कर तीव्र गति से कार्य शुरू किया जाए.

'प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी': शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हुई. नई शिक्षा नीति कहां तक काम हुआ है. आगे क्या करना है. 2025 खत्म होने तक सारे काम पूरे करने हैं. प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की बात भी आई है. मैने निर्देश जारी किए हैं. जो लोग बाजार खोल कर बैठे हैं उनपर सख्त कार्रवाई हो. ये मनमानी बर्दाश्त से बाहर है. बच्चे को किताब पढ़नी है चाहे राम की दुकान से हो या श्याम की दुकान से ले. ऐसे ही वर्दियों में मनमानी चल रही हैं. अपनी चीजों को व्यवस्थित करें वर्ना विभाग कड़े कदम उठाएगा. हर स्कूल में ढांचागत विकास की समीक्षा हुई. स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं. जहां सुधार की जरूरत है उसे जल्दी पूरा करें.

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? उन्होंने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर कहा कि स्कूलों को कई सालों से सरकार छूट देती आ रही है. कभी तो उस कमी को हम पूरा करेंगे. अगर एक बार छूट दी जाती है तो फिर वही दिक्कत आ जाती है हमने कहा है कि जो उनकी कमियां हैं वह उसको पूरा करें. यह ज्यादा अच्छा है.

कुमारी सैलजा के आरोपों का दिया जवाब: कुमारी सैलजा के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी के आरोपों पर उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस वाले गजब के लोग हैं. हमने सरकारी स्कूलों में बच्चों का इनसे ज्यादा इजाफा किया है. शिक्षा में गुणवत्ता आई है. लोगों का विश्वास अब हुआ. इन्होंने तो शिक्षा का सत्यानाश किया है. मैने कहा कि जिस स्कूल में बच्चे नहीं हैं वहां के गांव के लोगों को कहा है वे बच्चों को स्कूल में भेजें. लेकिन हमने स्कूल बंद करने की बात कभी नहीं की‌ . बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. लोग बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजें आपके और बच्चों के सपने पूरा करने के लिए हमारे पास ट्रेंड टीचर्स हैं.‌ जिन लोगों ने कांग्रेस की लूटिया डूबो दी आज वो चर्चा में रहने के लिए ऐसी बेकार की बातें कर रहे हैं.

ट्रांसफर ड्राइव पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? ट्रांसफर ड्राइव को लेकर उन्होंने कहा कि हम पहले सबकी प्रमोशन करेंगे फिर उनकी ट्रांसफर भी करेंगे.‌ हम सभी तो सही स्टेशन देने की कोशिश करेंगे. इसके लिए समय सीमा तय की गईं है. मैं अधिकारियों से निवेदन करना चाहता हूं जो गलत काम करेगा वो बक्शा नहीं जाएगा. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि कौशल रोजगार वाले टीचर्स लिए थे उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ है और उनकी जगह पर नियमित टीचर आ गए हैं उन्हें हटाया गया है. यह पहले से तय नियम है. आगे जरूरत पड़ेगी उन्हें फिर बुलाया जाएगा. क्योंकि अगर नियमित टीचर आएंगे तो उनको तो रखना ही है.

पीएम के दौरे और पंजाब के हालत पर क्या कहा? प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है लोग उनको सुनना चाहते हैं. उनके आगमन पर लोग भारी संख्या में पहुंचेंगे. पंजाब में भाजपा नेता के घर पर हुए धमाके को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग देश की एकता को चोट पहुंचाना चाहते हैं उनके उपर पंजाब सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन वे भी ऐसी मानसिकता के लोग हैं. पहले इन्होंने दिल्ली का बेड़ा गर्क किया अब पंजाब का कर रहे हैं. एक बात तय अगले चुनाव में पंजाब में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन - ARMY RECRUITMENT IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.