नूंहः हरियाणा की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. नूंह के किसान अपनी फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं, लेकिन मार्केट कमेटी की तरफ से गेहूं की फसल में निर्धारित मात्रा से ज्यादा नमी होने के कारण नहीं खरीदा जा रहा है. पुन्हाना मार्केट कमेटी के सचिव बलवान सिंह सचिव ने कहा कि मंडियों में जो गेहूं की फसल पहुंच रही है, उसमें नमी निर्धारित मात्रा से अधिक होने के कारण रिजेक्ट किया जा रहा है. इससे किसानों को परेशानी हो रही है लेकिन मानक से समझौता नहीं किया जा सकता है.
किसान गेहूं की फसल कटाई और मंडी तक लाने में जल्दबाजी नहीं करें. गेहूं की फसल को पूरी तरह से तैयार (पकने) होने के बाद की कटाई करें. कटाई के बाद सही तरीके से फसल की साफ-सफाई करें और उसे सुखाएं. इसके बाद जांचें की सरकार की ओर से निर्धारित नमी की मात्रा के अनुरूप है तो ही फसल को मंडी लेकर आयें. ताकि किसानों को फसल का पैसा टाइम पर मिल सके. -बलवान सिंह, सचिव, पुन्हाना मार्केट कमेटी
रमजान के कारण मंडी में फसल की आवक कमः
नूंह जिले की अनाज मंडियों में मंगलवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. इसके लिए मार्केट कमेटी की तरफ गेहूं की सरकारी खरीद की तैयारी कर ली गई है. जिले की चार अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है. अभी तक किसी भी किसान का गेहूं की फसल का गेट पास नहीं काटा गया है. अभी मंडी में गेहूं की फसल काफी कम मात्रा में आ रही है क्योंकि कल ही रमजान का महीना समाप्त हुआ है. अभी तक किसान त्योहारों में व्यस्त थे, जिस वजह से गेहूं की फसल कम आ रही थी. अभी कुछ ही किसान पुन्हाना अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल को लेकर पहुंचे हैं. जिनकी सरकारी खरीद की जाएगी.
2425 रुपए प्रति क्विंटल है गेहूं का सरकारी रेटः बता दें कि सरकार ने एक अप्रैल से सभी अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद करने की बात कही थी. अनाज मंडियों में गेहूं की फसल खरीद को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सरकार ने गेहूं खरीद का रेट 2425 रुपए प्रति क्विंटल रखा है. गेहूं की बाजार मूल्य से किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार की तरफ से गेहूं का भाव अच्छा रखा गया है. इससे किसानों के हर अरमान पूरे होंगे. पुन्हाना की अनाज मंडी में गेट पर गेट पास काटने के लिए सुविधा दी गई है. इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए मंडी में पीने के पानी सुविधा से लेकर उठने-बैठने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मंडी में वाटर कूलर भी लगाया गया है ताकि गर्मी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. अनाज मंडी में बिजली की सुविधा भी की गई है.
मंडी में किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्धः अनाज मंडियों में गेहूं लेकर पहुंचे किसानों के गेट पास काटे जा रहे हैं ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो. वहीं गेहूं खरीद करने वाली एजेंसी भी मंडी पहुंच चुकी है. मार्केट कमेटी के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि "सरकार के निर्देश अनुसार अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू कर दी गई है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंडी के गेट पर गेट पास काटने की सुविधा है. अनाज मंडी में पीने का पानी, बैठने की सुविधा सहित सभी तैयारियां पूरी ली गई है ताकि गर्मी में किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े"
ये भी पढ़ेंः |