ETV Bharat / state

JEE MAINS पास करने वाली सभी आदिवासी लड़कियों को बड़े संस्थानों में मिलेगा एडमिशन, डीसी बोले- अब छात्राओं को नहीं होगी कोई परेशानी - JEE MAIN PASS STUDENTS IN KHUNTI

राज्य सरकार JEE MAINS पास सभी छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग सुविधा प्रदान करेगी.

JEE MAIN PASS STUDENTS IN KHUNTI
कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्रा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 1:47 PM IST

खूंटी: कस्तूरबा विद्यालय से जेईई मेन 2025 की परीक्षा पास करने वाली सभी छात्राओं का अच्छे शिक्षण संस्थानों में दाखिला कराने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जाएगी. दाखिले के लिए जिला प्रशासन सभी छात्राओं को राशि उपलब्ध कराकर अच्छे संस्थानों में दाखिला दिलाने में मदद करेगा. ताकि गरीब परिवार की छात्राएं भी बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.

जेईई मेन पास करने वाली सभी छात्राएं जिले के विभिन्न प्रखंडों की रहने वाली हैं. परीक्षा पास करने वाली कुछ छात्राओं के पिता नहीं हैं, तो कुछ की मां नहीं हैं. कुछ छात्राओं का परिवार मजदूरी करता है, तो कुछ का परिवार सड़क किनारे इडली डोसा बेचकर गुजारा करता है. खूंटी जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण शिक्षा कवच अभियान की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की छात्राओं को बेहतर उच्च शिक्षा से जोड़ना है. बेहतर कोचिंग की मदद से उन्हें जेईई व नीट की तैयारी कराई जाती है.

जानकारी देते हुए खूंटी डीसी (ईटीवी भारत)

खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. उन कल्याणकारी योजनाओं से बच्चों को बेहतर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश तथा फीस आदि के लिए सहायता मिलेगी. गरीब व दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चे उच्च शिक्षण संस्थानों में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें तथा उनके बेहतर भविष्य निर्माण में फीस एक चुनौती न बने, इसके लिए जिला प्रशासन संवेदनशील है.

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अलावा बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. डीसी ने कहा कि बच्चों के लिए जेईई व नीट के लिए आवश्यक कोचिंग की पूरी व्यवस्था ऑफलाइन व ऑनलाइन की गई है. ताकि बच्चों को किसी भी प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल सके. इसके साथ ही आईआईटी व एनआईटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- JEE मेंस एंट्रेंस एग्जाम में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शानदार प्रदर्शन, कस्तूरबा की बालिकाओं ने लहराया परचम

खूंटी की 18 आदिवासी लड़कियों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा पास कर रचा इतिहास, जानते हैं सफलता की कहानी बेटियों की जुबानी

खूंटी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 बेटियों ने पास की जेईई मेन परीक्षा, रचा इतिहास

खूंटी: कस्तूरबा विद्यालय से जेईई मेन 2025 की परीक्षा पास करने वाली सभी छात्राओं का अच्छे शिक्षण संस्थानों में दाखिला कराने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जाएगी. दाखिले के लिए जिला प्रशासन सभी छात्राओं को राशि उपलब्ध कराकर अच्छे संस्थानों में दाखिला दिलाने में मदद करेगा. ताकि गरीब परिवार की छात्राएं भी बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.

जेईई मेन पास करने वाली सभी छात्राएं जिले के विभिन्न प्रखंडों की रहने वाली हैं. परीक्षा पास करने वाली कुछ छात्राओं के पिता नहीं हैं, तो कुछ की मां नहीं हैं. कुछ छात्राओं का परिवार मजदूरी करता है, तो कुछ का परिवार सड़क किनारे इडली डोसा बेचकर गुजारा करता है. खूंटी जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण शिक्षा कवच अभियान की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की छात्राओं को बेहतर उच्च शिक्षा से जोड़ना है. बेहतर कोचिंग की मदद से उन्हें जेईई व नीट की तैयारी कराई जाती है.

जानकारी देते हुए खूंटी डीसी (ईटीवी भारत)

खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. उन कल्याणकारी योजनाओं से बच्चों को बेहतर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश तथा फीस आदि के लिए सहायता मिलेगी. गरीब व दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चे उच्च शिक्षण संस्थानों में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें तथा उनके बेहतर भविष्य निर्माण में फीस एक चुनौती न बने, इसके लिए जिला प्रशासन संवेदनशील है.

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अलावा बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. डीसी ने कहा कि बच्चों के लिए जेईई व नीट के लिए आवश्यक कोचिंग की पूरी व्यवस्था ऑफलाइन व ऑनलाइन की गई है. ताकि बच्चों को किसी भी प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल सके. इसके साथ ही आईआईटी व एनआईटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- JEE मेंस एंट्रेंस एग्जाम में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शानदार प्रदर्शन, कस्तूरबा की बालिकाओं ने लहराया परचम

खूंटी की 18 आदिवासी लड़कियों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा पास कर रचा इतिहास, जानते हैं सफलता की कहानी बेटियों की जुबानी

खूंटी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 बेटियों ने पास की जेईई मेन परीक्षा, रचा इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.