ETV Bharat / state

गांधी चौक पर दिन दहाड़े डीसी कार्यालय के कर्मचारी ने निगला जहर, आर्मी में सेवाएं दे चुका है मृतक - GOVT EMPLOYEE SWALLOWED POISON

हमीरपुर में सरकार कर्मचारी ने जहर निगल लिया. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गईई.

सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या
सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 22, 2025 at 6:47 AM IST

Updated : March 22, 2025 at 7:10 AM IST

2 Min Read

हमीरपुर: जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर शुक्रवार दोपहर को सनसनीखेज घटना सामने आई हैं. उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे बाद उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान वतन सिंह निवासी गांव भारीं के रूप में हुई है. मृतक उपायुक्त कार्यालय के राजस्व विभाग में कार्यरत था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वतन सिंह ने गांधी चौक पर अचानक जहरीला पदार्थ निकाला और निगल लिया. इसके कुछ देर बाद उसे चक्कर आए और वह वहीं गिर पड़ा. इसके बाद लोगों में हड़कंपप मच गया. आसपास मौजूद लोगों और स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत उसे संभाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भारीं निवासी वतन सिंह इंडियन आर्मी में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं.

मामले की जांच कर रही पुलिस

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंदेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि, 'जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.' वतन सिंह के दो बेटे हैं दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों ही बेटे इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

विमल नेगी ने भी की थी आत्महत्या

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी ने भी कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. 10 मार्च से लापता विमल नेगी का शव 18 मार्च को गोबिंद सागर झील में मिला था. परिवार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर विमल नेगी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद उनकी मौत पर विधानसभा में विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे. अभी उनकी मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब वतन सिंह की मौत कई सवाल छोड़ गई है कि क्यों उन्होंने आत्महत्या की है. इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका! पांवटा में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, मौके पर मिला इंजेक्शन, पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर: जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर शुक्रवार दोपहर को सनसनीखेज घटना सामने आई हैं. उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे बाद उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान वतन सिंह निवासी गांव भारीं के रूप में हुई है. मृतक उपायुक्त कार्यालय के राजस्व विभाग में कार्यरत था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वतन सिंह ने गांधी चौक पर अचानक जहरीला पदार्थ निकाला और निगल लिया. इसके कुछ देर बाद उसे चक्कर आए और वह वहीं गिर पड़ा. इसके बाद लोगों में हड़कंपप मच गया. आसपास मौजूद लोगों और स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत उसे संभाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भारीं निवासी वतन सिंह इंडियन आर्मी में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं.

मामले की जांच कर रही पुलिस

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंदेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि, 'जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.' वतन सिंह के दो बेटे हैं दोनों की शादी हो चुकी है और दोनों ही बेटे इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

विमल नेगी ने भी की थी आत्महत्या

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी ने भी कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. 10 मार्च से लापता विमल नेगी का शव 18 मार्च को गोबिंद सागर झील में मिला था. परिवार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर विमल नेगी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद उनकी मौत पर विधानसभा में विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे. अभी उनकी मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब वतन सिंह की मौत कई सवाल छोड़ गई है कि क्यों उन्होंने आत्महत्या की है. इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका! पांवटा में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, मौके पर मिला इंजेक्शन, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated : March 22, 2025 at 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.