ETV Bharat / state

उत्तराखंड में IAS, IPS, PCS और सचिवालय सेवा अधिकारियों के बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट - UTTARAKHAND IPS TRANSFER

शासन ने आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की सूची जारी की है. जिसमें उनकी जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.

Uttarakhand Secretariat
उत्तराखंड सचिवालय (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : March 18, 2025 at 6:47 AM IST

Updated : March 18, 2025 at 10:12 AM IST

3 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड शासन की सबसे बड़ी खबर अफसरों के तबादले के रूप में सामने आई है. शासन में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. हालांकि काफी लंबे समय से अधिकारियों के स्थानांतरण के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में सोमवार को देर रात कार्मिक विभाग ने यह सूची जारी की है.हालांकि कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची उम्मीद से काफी छोटी रही.

जिम्मेदारियां में बदलाव को लेकर कानून विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ली गई है. रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उन्हें अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

Copy issued by Government
शासन द्वारा जारी कॉपी (Uttarakhand Secretariat)

आईएएस मनुज गोयल से अपर सचिव ग्रामीण विकास एवं कृषि की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर सचिव सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है. हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है. नितिका खंडेलवाल से अपर सचिव ग्रामीण विकास, निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उन्हें अपर सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी मिली है. गौरव कुमार को शहरी विकास में निदेशक की जिम्मेदारी मिली है.

वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मिला है, उनसे हरिद्वार में नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है. नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है, उनसे मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस ली गई है. पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिवालय सेवा के अधिकारी महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल दिया गया है. साथ ही श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग दिया गया है.

Copy issued by Government
शासन द्वारा जारी कॉपी (Uttarakhand Secretariat)

इसी तरह गृह विभाग ने भी बड़े स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. शासन में विशेष सचिव गृह देख रही रिद्धिम अग्रवाल को अब पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है. अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ बनाया गया है. अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मिली है. योगेंद्र सिंह रावत को अब पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी मिली है. एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात बनाया गया है.

सुरजीत सिंह पंवार को अपर पुलिस अधीक्षक अटक हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह अरुण भारती अब अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी बनी है. जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है. लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी हुआ है.

पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड शासन की सबसे बड़ी खबर अफसरों के तबादले के रूप में सामने आई है. शासन में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. हालांकि काफी लंबे समय से अधिकारियों के स्थानांतरण के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में सोमवार को देर रात कार्मिक विभाग ने यह सूची जारी की है.हालांकि कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची उम्मीद से काफी छोटी रही.

जिम्मेदारियां में बदलाव को लेकर कानून विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ली गई है. रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उन्हें अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

Copy issued by Government
शासन द्वारा जारी कॉपी (Uttarakhand Secretariat)

आईएएस मनुज गोयल से अपर सचिव ग्रामीण विकास एवं कृषि की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर सचिव सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है. हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है. नितिका खंडेलवाल से अपर सचिव ग्रामीण विकास, निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उन्हें अपर सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी मिली है. गौरव कुमार को शहरी विकास में निदेशक की जिम्मेदारी मिली है.

वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मिला है, उनसे हरिद्वार में नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है. नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है, उनसे मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस ली गई है. पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिवालय सेवा के अधिकारी महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल दिया गया है. साथ ही श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग दिया गया है.

Copy issued by Government
शासन द्वारा जारी कॉपी (Uttarakhand Secretariat)

इसी तरह गृह विभाग ने भी बड़े स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. शासन में विशेष सचिव गृह देख रही रिद्धिम अग्रवाल को अब पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है. अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ बनाया गया है. अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मिली है. योगेंद्र सिंह रावत को अब पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी मिली है. एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात बनाया गया है.

सुरजीत सिंह पंवार को अपर पुलिस अधीक्षक अटक हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह अरुण भारती अब अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी बनी है. जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है. लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी हुआ है.

पढ़ें-

Last Updated : March 18, 2025 at 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.