ETV Bharat / state

गोरखपुर बीजेपी महानगर अध्यक्ष का हार्ट अटैक से निधन; CM योगी ने जताया दुःख - GORAKHPUR NEWS

गोरखपुर में बीजेपी महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव का बुधवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. कार्यकर्ताओं में शोक.

बीजेपी महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव का निधन.
बीजेपी महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव का निधन. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 12:01 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 8:06 PM IST

3 Min Read

गोरखपुर: भाजपा के गोरखपुर महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव (51) का बुधवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. करीब 3 महीने पहले देवेश श्रीवास्तव को भाजपा संगठन ने महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया था. उनके निधन से गोरखपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पहुंचे. स्थानीय नेताओं ने उनके निधन को पार्टी, परिवार और समाज की बड़ी क्षति बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देवेश श्रीवास्तव के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना जताई है.

देवेश श्रीवास्तव के पिता उमेश चंद्र श्रीवास्तव भी बीजेपी महानगर के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे जाने-माने अधिवक्ता भी थे. देवेश श्रीवास्तव बीजेपी में पिछले 25 वर्षों से सक्रिय थे. ग्रेजुएशन के बाद देवेश अपने पिता से भाजपा संगठन की बारीकियों को सीखने और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करते आ रहे थे. पार्टी के लिए बेहतर कार्य करते हुए महानगर में मंत्री, दो बार महामंत्री, उपाध्यक्ष रहे. पार्टी नेतृत्व ने उन्हें महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी.

परिवार में पत्नी और बेटी: अभी वे अपनी टीम और संगठन का विस्तार कर ही रहे थे, कि बुधवार सुबह उनका निधन हो गया. देवेश श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और भाई मौजूद हैं. उनका निवास शहर के दुर्गाबाड़ी चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित अधिकारी बाग चौराहे पर है. इनके नेतृत्व में बीजेपी को वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी महानगर स्तर पर करनी थी, लेकिन उनके निधन से पार्टी को झटका लगा है.

बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने उनके निधन पर कहा, कि देवेश श्रीवास्तव पार्टी के ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता थे, जिनके साथ उन्होंने काम किया. जब वह महानगर अध्यक्ष थे तो देवेश श्रीवास्तव उनकी टीम में बतौर उपाध्यक्ष सेवा दे रहे थे. वे बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे. श्रीवास्तव के जाने से न सिर्फ पार्टी को नुकसान हुआ है, बल्कि हम सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत क्षति पहुंची है. हम उनके निधन से आहत हैं.

पूरी पार्टी दुख की इस घड़ी में उनकी पत्नी, बेटी और परिवार के साथ खड़ी है. हालांकि देवेश श्रीवास्तव की कमी को पूरी नहीं की जा सकती. अब जबकि वे हमारे बीच नहीं हैं, तो उनकी क्रियाशीलता, कार्य कुशलता, कर्मठता ही हम सभी को उनकी यादों से जोड़ेगी और प्रेरित करेगी. यह गोरखपुर महानगर ही नहीं बल्कि बीजेपी के लिए भी बड़ी क्षति है.

देवेश श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

सीएम ने अपने सोशल मीडियाा अकाउंट 'एक्स' पर लिखा- गोरखपुर के भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोक संतप्त परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से बाहर; BJP दफ्तर में महिला कार्यकर्ता को गले लगाते वीडियो हुआ था वायरल

गोरखपुर: भाजपा के गोरखपुर महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव (51) का बुधवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. करीब 3 महीने पहले देवेश श्रीवास्तव को भाजपा संगठन ने महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया था. उनके निधन से गोरखपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पहुंचे. स्थानीय नेताओं ने उनके निधन को पार्टी, परिवार और समाज की बड़ी क्षति बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देवेश श्रीवास्तव के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना जताई है.

देवेश श्रीवास्तव के पिता उमेश चंद्र श्रीवास्तव भी बीजेपी महानगर के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे जाने-माने अधिवक्ता भी थे. देवेश श्रीवास्तव बीजेपी में पिछले 25 वर्षों से सक्रिय थे. ग्रेजुएशन के बाद देवेश अपने पिता से भाजपा संगठन की बारीकियों को सीखने और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करते आ रहे थे. पार्टी के लिए बेहतर कार्य करते हुए महानगर में मंत्री, दो बार महामंत्री, उपाध्यक्ष रहे. पार्टी नेतृत्व ने उन्हें महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी.

परिवार में पत्नी और बेटी: अभी वे अपनी टीम और संगठन का विस्तार कर ही रहे थे, कि बुधवार सुबह उनका निधन हो गया. देवेश श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और भाई मौजूद हैं. उनका निवास शहर के दुर्गाबाड़ी चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित अधिकारी बाग चौराहे पर है. इनके नेतृत्व में बीजेपी को वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी महानगर स्तर पर करनी थी, लेकिन उनके निधन से पार्टी को झटका लगा है.

बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने उनके निधन पर कहा, कि देवेश श्रीवास्तव पार्टी के ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता थे, जिनके साथ उन्होंने काम किया. जब वह महानगर अध्यक्ष थे तो देवेश श्रीवास्तव उनकी टीम में बतौर उपाध्यक्ष सेवा दे रहे थे. वे बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे. श्रीवास्तव के जाने से न सिर्फ पार्टी को नुकसान हुआ है, बल्कि हम सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत क्षति पहुंची है. हम उनके निधन से आहत हैं.

पूरी पार्टी दुख की इस घड़ी में उनकी पत्नी, बेटी और परिवार के साथ खड़ी है. हालांकि देवेश श्रीवास्तव की कमी को पूरी नहीं की जा सकती. अब जबकि वे हमारे बीच नहीं हैं, तो उनकी क्रियाशीलता, कार्य कुशलता, कर्मठता ही हम सभी को उनकी यादों से जोड़ेगी और प्रेरित करेगी. यह गोरखपुर महानगर ही नहीं बल्कि बीजेपी के लिए भी बड़ी क्षति है.

देवेश श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

सीएम ने अपने सोशल मीडियाा अकाउंट 'एक्स' पर लिखा- गोरखपुर के भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोक संतप्त परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से बाहर; BJP दफ्तर में महिला कार्यकर्ता को गले लगाते वीडियो हुआ था वायरल

Last Updated : June 11, 2025 at 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.