गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से पुलिस ने लाखों की चांदी बरामद की है. बरामद चांदी के साथ पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया पुलिस पिकेट के पास की है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: असल में मीरगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर मीरगंज थाना की पुलिस सबेया पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच शुरू कर दी. इसी बीच एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर पुलिस ने तलाशी शुरू की तो स्कॉर्पियो में बने तहखाने से 87 किलोग्राम चांदी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 82 लाख बताई जा रही है.
बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई...
— Bihar Police (@bihar_police) April 13, 2025
गोपालगंज जिले के मीरगंज थानांतर्गत वाहन जांच के दौरान 01 स्कॉर्पियो में 87.534 किलोग्राम चांदी के साथ 03 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया ।
.
.#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/STOk1u95L7
यूपी के रहने वाले हैं तीनों: पुलिस ने चांदी और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है, जबकि गाड़ी पर सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश के आगरा एटमर टोल निवासी बाली मित्तल का बेटा शुभम मित्तल, ब्रह्म दत्त यादव का बेटा राजकुमार और मयंक अग्रवाल शामिल है.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चांदी को स्कॉर्पियो से उत्तर प्रदेश के आगरा से मुजफ्फरपुर पहुंचाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि परिवहन स्वामित्व वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चांदी को जब्त किया गया है. साथ ही तीनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही राज्य कर आयुक्त बिहार को जांच के लिए प्रतिवेदन भेजकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया है.
"सूचना मिली थी कुछ लोग चांदी की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद सबेया पुलिस पिकेट के पास जब वाहनों की जांच की गई तो स्कॉर्पियो से 87.534 किलो चांदी मिली है. गाड़ी को जब्त कर लिया. साथ ही गाड़ी में बैठे तीनों लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अनिल कुमार, थानाध्यक्ष, मीरगंज थाना
ये भी पढ़ें: OMG! बिहार में बोरा में भरकर चांदी ले जा रहे थे तस्कर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, ऐसे हुआ खुलासा