ETV Bharat / state

भिवानी में दिव्यांगों के लिए राहत भरी खबर, अब सप्ताह में चार दिन बनवा सकेंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र - GOOD NEWS FOR THE DISABLED

भिवानी सीएमओ रघुवीर शांडिल्य की ओर से दिव्यांगों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की गई है.

Bhiwani CMO Raghuveer Shandilya
भिवानी सीएमओ रघुवीर शांडिल्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2025 at 11:47 PM IST

2 Min Read

भिवानीः स्वास्थ्य विभाग भिवानी की ओर से दिव्यांगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. विभाग का आदेश है कि अब सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांगजन अपना सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे. इतना ही नहीं बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाकर उनको यह सुविधा दी जाएगी. इसके लिए विशेष डॉक्टरों की तैनाती भी की गई है. बता दें कि इससे पहले केवल बुधवार को ही दिव्यांगजनों के लिए यह सुविधा उपलब्ध थी.

दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप बोर्ड गठितः इस बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि यह सुविधा अब ब्लॉक स्तर पर भी कैंप के जरिए दी जाएगी. यह सुविधा ब्लॉक बवानीखेड़ा, तोशाम सिवानी, लोहारू और भिवानी के गांव मानहेरू को भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप बोर्ड भी बनाए गए हैं. इस दिव्यांग कैंप बोर्ड में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं रहेगी.

अधिकारियों की जिम्मेदारी तयः सीएमओ ने बताया कि दिव्यांग बोर्ड की यूडीआईडी की पेंडेंसी 2 हजार से ऊपर हो गई थी और इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी के कारण पूरे डॉक्टर नहीं आ रहे थे. इस समस्या को देखते हुए जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दिव्यांग प्रमाण कैंप बोर्ड बनाए गए हैं और कैंप में संबंधित डॉक्टर को नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कैंप बोर्ड में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी, अगर किसी तरह की खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में ग्रेजुएशन में एडमिशन, सोमवार को खुलेगा आवेदन के लिए सेंट्रलाइज पोर्टल - GRADUATION ADMISSION IN HARYANA

भिवानीः स्वास्थ्य विभाग भिवानी की ओर से दिव्यांगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. विभाग का आदेश है कि अब सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांगजन अपना सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे. इतना ही नहीं बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाकर उनको यह सुविधा दी जाएगी. इसके लिए विशेष डॉक्टरों की तैनाती भी की गई है. बता दें कि इससे पहले केवल बुधवार को ही दिव्यांगजनों के लिए यह सुविधा उपलब्ध थी.

दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप बोर्ड गठितः इस बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि यह सुविधा अब ब्लॉक स्तर पर भी कैंप के जरिए दी जाएगी. यह सुविधा ब्लॉक बवानीखेड़ा, तोशाम सिवानी, लोहारू और भिवानी के गांव मानहेरू को भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप बोर्ड भी बनाए गए हैं. इस दिव्यांग कैंप बोर्ड में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं रहेगी.

अधिकारियों की जिम्मेदारी तयः सीएमओ ने बताया कि दिव्यांग बोर्ड की यूडीआईडी की पेंडेंसी 2 हजार से ऊपर हो गई थी और इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी के कारण पूरे डॉक्टर नहीं आ रहे थे. इस समस्या को देखते हुए जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दिव्यांग प्रमाण कैंप बोर्ड बनाए गए हैं और कैंप में संबंधित डॉक्टर को नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कैंप बोर्ड में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी, अगर किसी तरह की खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में ग्रेजुएशन में एडमिशन, सोमवार को खुलेगा आवेदन के लिए सेंट्रलाइज पोर्टल - GRADUATION ADMISSION IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.