ETV Bharat / state

राजनांदगांव में सुशासन तिहार, गांव से लेकर शहर तक लोगों की शिकायतें ले रहीं सरकार - GOOD GOVERNANCE TIHAR

राजनांदगांव में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार की शुरुआत की गई है.जिसमें लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा रही है.

Good governance Tihar
राजनांदगांव में सुशासन तिहार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 10, 2025 at 7:27 PM IST

2 Min Read

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है.जिले के गांवों और शहरी क्षेत्र में जन सरोकारों से जुड़ी स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं. इस दौरान उनका निराकरण करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. सुशासन तिहार के तहत समाधान पेटी रखकर आवेदन जमा किए जा रहे हैं.

लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन : छत्तीसगढ़ शासन की पहल के तहत सुशासन तिहार 2025 का आयोजन जिले के गांवों और शहरी क्षेत्र में किया जा रहा है,जहां ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में जनता सरकार से जुड़े स्थानीय समस्याएं शिकायत और मांगों के समाधान के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग अपना आवेदन दे रहे हैं.समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र की आम समस्या पेयजल,विद्युत,पेंशन आवास राशन कार्ड अन्य चीजों को लेकर लोग बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं.

Good governance Tihar
गांव से लेकर शहर तक लोगों की शिकायतें ले रहीं सरकार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

वहीं इसको लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि यह शासन की अभिनव पहल की है. 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के तहत समाधान पेटी रखकर आम जनता से आवेदन लिया जा रहा है. हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की क्या समस्याएं हैं.इसका एक निर्धारित प्रारूप है इसको लेकर हमने अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.

राजनांदगांव में सुशासन तिहार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जो भी आवेदन आएंगे उनका निरीक्षण कर समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही से स्कैन कर अपलोड भी किया जाएगा.जिससे आवेदक भी देख पाएंगे कि उनका आवेदन को लेकर क्या समाधान हुआ.इसके साथ ही हमें लगभग एक महीना निराकरण को लेकर समय मिलेगा,फिर इसके बाद 5 मई से लेकर 31 मई तक जगह-जगह जाकर शिविर का आयोजन किया जाएगा और आवेदनों का निराकरण किया जाएगा- संजय अग्रवाल, कलेक्टर


आपको बता दें कि शासन ने आम नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए सुशासन तिहार की शुरुआत की है. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाने और जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत हुई है. जिसके तहत प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन लिए जा रहे हैं.


सुशासन तिहार से मोदी की गारंटी हो रही पूरी : सीएम विष्णुदेव साय

सुशासन तिहार 2025: बलौदाबाजार में पहले दिन 18 हजार से ज्यादा आवेदन

सुशासन तिहार के पहले दिन स्टॉल रहे खाली, मेयर ने कहा तत्काल होगा समस्याओं का समाधान

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है.जिले के गांवों और शहरी क्षेत्र में जन सरोकारों से जुड़ी स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं. इस दौरान उनका निराकरण करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. सुशासन तिहार के तहत समाधान पेटी रखकर आवेदन जमा किए जा रहे हैं.

लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन : छत्तीसगढ़ शासन की पहल के तहत सुशासन तिहार 2025 का आयोजन जिले के गांवों और शहरी क्षेत्र में किया जा रहा है,जहां ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में जनता सरकार से जुड़े स्थानीय समस्याएं शिकायत और मांगों के समाधान के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग अपना आवेदन दे रहे हैं.समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र की आम समस्या पेयजल,विद्युत,पेंशन आवास राशन कार्ड अन्य चीजों को लेकर लोग बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं.

Good governance Tihar
गांव से लेकर शहर तक लोगों की शिकायतें ले रहीं सरकार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

वहीं इसको लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि यह शासन की अभिनव पहल की है. 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के तहत समाधान पेटी रखकर आम जनता से आवेदन लिया जा रहा है. हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की क्या समस्याएं हैं.इसका एक निर्धारित प्रारूप है इसको लेकर हमने अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.

राजनांदगांव में सुशासन तिहार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जो भी आवेदन आएंगे उनका निरीक्षण कर समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही से स्कैन कर अपलोड भी किया जाएगा.जिससे आवेदक भी देख पाएंगे कि उनका आवेदन को लेकर क्या समाधान हुआ.इसके साथ ही हमें लगभग एक महीना निराकरण को लेकर समय मिलेगा,फिर इसके बाद 5 मई से लेकर 31 मई तक जगह-जगह जाकर शिविर का आयोजन किया जाएगा और आवेदनों का निराकरण किया जाएगा- संजय अग्रवाल, कलेक्टर


आपको बता दें कि शासन ने आम नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए सुशासन तिहार की शुरुआत की है. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाने और जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत हुई है. जिसके तहत प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन लिए जा रहे हैं.


सुशासन तिहार से मोदी की गारंटी हो रही पूरी : सीएम विष्णुदेव साय

सुशासन तिहार 2025: बलौदाबाजार में पहले दिन 18 हजार से ज्यादा आवेदन

सुशासन तिहार के पहले दिन स्टॉल रहे खाली, मेयर ने कहा तत्काल होगा समस्याओं का समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.