ETV Bharat / state

गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से बाहर; BJP दफ्तर में महिला कार्यकर्ता को गले लगाते वीडियो हुआ था वायरल - GONDA BJP PRESIDENT EXPELLED

भाजपा जिलाध्यक्ष ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा- महिला को सहारा दे रहा था

गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से बाहर
गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से बाहर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 11:37 AM IST

Updated : June 11, 2025 at 12:06 PM IST

3 Min Read

गोंडा: करीब एक माह पहले भाजपा कार्यालय में महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिनजन हालत में नजर आए जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने अमर किशोर से 25 मई को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद अब निष्कासन की कार्रवाई की गई है. भाजपा प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला ने निष्कासन से जुड़ा पत्र जारी किया है.

जिलाध्यक्ष के निष्कासन का पत्र.
जिलाध्यक्ष के निष्कासन का पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है. पार्टी दफ्तर में वे एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए. ये वीडियो 12 मई का बताया जा रहा है. भाजपा दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वीडियो कैद हो गया. वीडियो वायरल होते ही जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक चर्चा का विषय बन गया.

तब भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा- महिला कार्यकर्ता को सहारा दे रहा था: वीडियो वायरल होने के बाद जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा था कि महिला भाजपा कार्यकर्ता है. जिसकी तबीयत खराब होने का पता चला तो उसको बस स्टेशन से लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पर ताबीयत खराब हो गई और बेहोश होकर गिरने लगी तो हमें बचाने के लिए सहारा देना पड़ा. अगर सहारा देना गलत है तो मैंने गलत किया है.

वायरल वीडियो. (Video Credit; ETV BHARAT)

भाजपा ने दिया था नोटिस: भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कार्यालय भारतीय जनता पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. पार्टी ने अमरकिशोर कश्यप को नोटिस जारी कर 7 दिनों में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री व भाजपा मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने गोंडा भाजपा जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप को नोटिस भेज जवाब तलब किया था.

महिला ने दी सफाई, चक्कर आने पर अमर किशोर ने मदद की: बाद में महिला कार्यकर्ता का भी बयान सामने आया था. उसने कहा था कि 12 मई को वह लखनऊ से लौट रही थी. तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्होंने जिलाध्यक्ष को फोन करके उनसे मदद मांगी थी. जिलाध्यक्ष तुरंत उनको लेने के लिए आए और भाजपा कार्यालय पर लेकर गए थे. इसी दौरान उनको चक्कर आ गया, जिस पर जिलाध्यक्ष ने मुझे सहारा दिया. जिसका वीडियो कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप से मेरे परिवारिक संबंध हैं.

थाने में की थी शिकायत: महिला ने कहा था कि राजनीतिक साजिश के तहत ये वीडियो वायरल किया गया है. ऐसा करके ये लोग जिलाध्यक्ष और मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं. महिला नेता का कहना है कि उन्होंने एक शिकायत पत्र छपिया थाने में दिया है. इस मामले में अगर जरूरत पड़ेगी तो महिला आयोग से भी सहायता ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: गोंडा बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, प्रदेश भाजपा ने मांगा 7 दिन में जवाब

गोंडा: करीब एक माह पहले भाजपा कार्यालय में महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिनजन हालत में नजर आए जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने अमर किशोर से 25 मई को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद अब निष्कासन की कार्रवाई की गई है. भाजपा प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला ने निष्कासन से जुड़ा पत्र जारी किया है.

जिलाध्यक्ष के निष्कासन का पत्र.
जिलाध्यक्ष के निष्कासन का पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat)

भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है. पार्टी दफ्तर में वे एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए. ये वीडियो 12 मई का बताया जा रहा है. भाजपा दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वीडियो कैद हो गया. वीडियो वायरल होते ही जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक चर्चा का विषय बन गया.

तब भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा- महिला कार्यकर्ता को सहारा दे रहा था: वीडियो वायरल होने के बाद जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा था कि महिला भाजपा कार्यकर्ता है. जिसकी तबीयत खराब होने का पता चला तो उसको बस स्टेशन से लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पर ताबीयत खराब हो गई और बेहोश होकर गिरने लगी तो हमें बचाने के लिए सहारा देना पड़ा. अगर सहारा देना गलत है तो मैंने गलत किया है.

वायरल वीडियो. (Video Credit; ETV BHARAT)

भाजपा ने दिया था नोटिस: भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कार्यालय भारतीय जनता पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. पार्टी ने अमरकिशोर कश्यप को नोटिस जारी कर 7 दिनों में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री व भाजपा मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने गोंडा भाजपा जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप को नोटिस भेज जवाब तलब किया था.

महिला ने दी सफाई, चक्कर आने पर अमर किशोर ने मदद की: बाद में महिला कार्यकर्ता का भी बयान सामने आया था. उसने कहा था कि 12 मई को वह लखनऊ से लौट रही थी. तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्होंने जिलाध्यक्ष को फोन करके उनसे मदद मांगी थी. जिलाध्यक्ष तुरंत उनको लेने के लिए आए और भाजपा कार्यालय पर लेकर गए थे. इसी दौरान उनको चक्कर आ गया, जिस पर जिलाध्यक्ष ने मुझे सहारा दिया. जिसका वीडियो कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप से मेरे परिवारिक संबंध हैं.

थाने में की थी शिकायत: महिला ने कहा था कि राजनीतिक साजिश के तहत ये वीडियो वायरल किया गया है. ऐसा करके ये लोग जिलाध्यक्ष और मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं. महिला नेता का कहना है कि उन्होंने एक शिकायत पत्र छपिया थाने में दिया है. इस मामले में अगर जरूरत पड़ेगी तो महिला आयोग से भी सहायता ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: गोंडा बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, प्रदेश भाजपा ने मांगा 7 दिन में जवाब

Last Updated : June 11, 2025 at 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.