ETV Bharat / state

गोंडा में गोकशी का मामला आया सामने; तीन आरोपी गिरफ्तार, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड - COW SLAUGHTER IN GONDA

हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप. भाजपा विधायक प्रभात वर्मा भी मौके पर पहुंचे.

गोंडा में पकड़ी गई गोकशी .
गोंडा में पकड़ी गई गोकशी . (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 1:49 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 7:37 PM IST

2 Min Read

गोंडा: छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गोकशी और प्रतिबंधित मवेशी का मांस पाए जाने की सूचना मिली. इसके बाद कई हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे गए और प्रदर्शन करने लगे. प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि मुख्य आरोपी समेत दो को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि पशु तस्करी के मुख्य आरोपी नासिर और कलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी थी. उनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे. ग्रामीण पुलिस की अनदेखी का आरोप लगा रहे थे. इस पर एसपी ने क्षेत्रीय दारोगा और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

बताया गया कि मल्हीपुर गांव के बाहर काफी दिनों से गोकशी का कारोबार चल रहा था. इस बाबत ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस से की और विधायक प्रभात वर्मा को भी अवगत कराया. विधायक ने यह जानकारी देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी नेहा शर्मा से साझा की. इसी क्रम में मंगलवार शाम स्थानीय थाने और आसपास के थानों की फोर्स छापेमारी करने पहुंची. कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. इस दौरान एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.


वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा भी पहुंचे. विधायक ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने मनोज कुमार रावत ने बताया कि गोकशी में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा प्रथमदृष्ट्या लापरवाही बरतने के आरोपी चौकी इंचार्ज अंगद सिंह व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : गोकशी को लेकर विधायक नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, लापरवाही को लेकर हटाई गईं डीसीपी

यह भी पढ़ें : कौशांबी पुलिस ने गोकशी के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

गोंडा: छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गोकशी और प्रतिबंधित मवेशी का मांस पाए जाने की सूचना मिली. इसके बाद कई हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे गए और प्रदर्शन करने लगे. प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि मुख्य आरोपी समेत दो को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि पशु तस्करी के मुख्य आरोपी नासिर और कलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी थी. उनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे. ग्रामीण पुलिस की अनदेखी का आरोप लगा रहे थे. इस पर एसपी ने क्षेत्रीय दारोगा और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

बताया गया कि मल्हीपुर गांव के बाहर काफी दिनों से गोकशी का कारोबार चल रहा था. इस बाबत ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस से की और विधायक प्रभात वर्मा को भी अवगत कराया. विधायक ने यह जानकारी देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी नेहा शर्मा से साझा की. इसी क्रम में मंगलवार शाम स्थानीय थाने और आसपास के थानों की फोर्स छापेमारी करने पहुंची. कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. इस दौरान एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.


वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा भी पहुंचे. विधायक ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने मनोज कुमार रावत ने बताया कि गोकशी में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा प्रथमदृष्ट्या लापरवाही बरतने के आरोपी चौकी इंचार्ज अंगद सिंह व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : गोकशी को लेकर विधायक नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, लापरवाही को लेकर हटाई गईं डीसीपी

यह भी पढ़ें : कौशांबी पुलिस ने गोकशी के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Last Updated : April 9, 2025 at 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.