इंदौर: अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाली मध्य प्रदेश के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान फिर वायरल हो रहा है. नशाखोरी के साथ वर्तमान दौर के पहनावे पर लगातार आपत्ति जताने वाले विजयवर्गीय ने लड़कियों के कम कपड़ों पर बयान दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां और कम बोलने वाले नेताओं को जिस तरह विदेशों में पसंद किया जाता है, वह भारत की संस्कृति नहीं है. इसलिए मैं कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को अपने साथ सेल्फी लेने से भी इंकार कर देता हूं.
क्या है कम कपड़े वाला बयान?
दरअसल, इंदौर नगर निगम द्वारा गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' एक पाश्चात्य कहावत हमारे यहां अच्छी नहीं मानी जाती. हमारे यहां लड़कियां अच्छा श्रृंगार करें, खूब गहने पहनें, सुंदर कपड़े पहनें लेकिन विदेश में कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को अच्छा माना जाता है. यह उनकी सोच हो सकती है, इसलिए वे ऐसा कहते हैं. विदेश में कहते हैं कि कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां जिस प्रकार सुंदर होती हैं, उसी प्रकार कम बोलने वाला नेता भी बढ़िया होता है. वहां ऐसी कहावत है लेकिन मैं इसका पालन नहीं करता.''
VIDEO | Here is what MP Minister Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline ) says on women who wear skimpy clothes: " i believe women should dress beautifully in indian attire, as it is highly regarded in our culture. but, in some other countries, women who wear less clothes are often… pic.twitter.com/3FhKERsHNX
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
भारत में महिला देवी का स्वरूप
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, '' मैं तो मानता हूं कि भारत में महिला देवी स्वरूपा है. मुझे तो कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं जब वे कई बार सेल्फी लेन मेरे पास आती हैं तो मैं कह देता हूं कि पहले अच्छे कपड़े पहनकर आना फिर लेना सेल्फी. इसलिए मैं सेल्फी लेने से मना कर देता हूं.'' कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की इसपर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कई नेताओं को लेकर ली चुटकी
विजयवर्गीय ने अपनी मनोरंजक संबोधन शैली में इस दौरान कई स्थानीय नेताओं को लेकर भी मनोरंजक टिप्पणी की. उन्होंने शहर के विधानसभा क्षेत्र पांच के विधायक महेंद्र हार्डिया को समय का सबसे पाबंद बताते हुए कहा, '' एक शादी के दौरान महेंद्र हार्डिया के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया कि वह सात बजे ही आकर चले गए और टेंट वाले को लिफाफा देकर रवाना हो गए.'' इसी प्रकार उन्होंने पार्षद मनीष शर्मा, नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला पर भी चुटकी ली.
यह भी पढ़ें -