फर्रुखाबाद : जिले में तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) संचालित हैं. जिसमें कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 2006 है. जिसमें 427 छात्राएं सरकारी व प्राइवेट सेक्टर व निजी व्यवसाय करने में आगे बढ़ रही हैं. आईटीआई करने के बाद प्लेसमेंट देने में फर्रुखाबाद आईटीआई का 75 जिलों में दूसरा स्थान है.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल राजवीर सिंह ने बताया कि जनपद में तीन प्रशिक्षण संस्थान संचालित हैं. जिसमें से इस समय 427 छात्राएं संस्थान में प्रशिक्षण ले रही हैं. पहले की अपेक्षा इस वर्ष कुछ ज्यादा छात्राओं ने एडमिशन लिया है. जैसा कि हर साल होता है उससे थोड़ा सा रुझान इस बार अच्छा रहा है. इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में छात्राएं एडमिशन ले रही हैं. हमारे यहां फैशन डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग और कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट अन्य टेक्निकल ट्रेड से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, वेल्डर इन सभी ट्रेडों में भी छात्राओं का रुझान बहुत बढ़ा है.
उन्होंने बताया कि संस्थान में करीब 27% छात्राएं एनरोल्ड हैं. आने वाले भविष्य में जो सरकार की स्कीम चल रही स्वावलंबी बनाना और अपने पैरों पर खड़े होना छात्राओं के लिए यह आने वाले भविष्य में बहुत अच्छा होगा. इन ट्रेड से कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में उनके लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. भारत सरकार या राज्य सरकार को हर जगह पर स्किल डेवलपमेंट पावर चाहिए. आज की तारीख में अपॉइंटमेंट सिर्फ टेक्निकल एजुकेशन के बेस पर ही बढ़ रहा है, इसलिए छात्र-छात्राओं का रुझान टेक्निकल एजुकेशन की तरफ पहुंच जाता है. 2 साल से मैं यहां पर तैनात हूं. 75 जिलों में यूपी में प्लेसमेंट देने में फर्रुखाबाद दूसरे नंबर पर है.
आईटीआई का प्रशिक्षण ले रही लक्ष्मी देवी ने बताया कि कई छात्राएं प्रशिक्षण लेकर कई कंपनियों में जॉब कर रही हैं, वहीं से हमको सीख मिली तभी जाकर यहां पर एडमिशन लिया है. बताया कि इस टाइम इलेक्ट्रीशियन और फिटर में छात्राओं का रुझान ज्यादा रहा है. छात्राएं फिर सभी ट्रेडों में एडमिशन ले रही हैं. यह उनकी रुचि पर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि इस टाइम उनका वेतन शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपए होता है, लेकिन जैसे-जैसे कंपनी में अनुभव बढ़ता है उसी हिसाब से वेतन भी बढ़ता रहता है, जो 35 से 40 हजार तक पहुंच जाता है. अब हर छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं और कुछ ना कुछ करना चाहती हैं.
कार्यदेशक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय आईटीआई फर्रुखाबाद में 23 ट्रेड हैं, जिनमें फाइटर, टर्नर, मशीनिस्ट, विद्युत कार, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी, स्टेनो हिंदी, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक डीजल इंजन, वेल्डर प्लंबर, कोपा, सर्वेयर, फैशन टेक्नोलॉजी, स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग प्रशिक्षण ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : आईटीआई अलीगंज में 30 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, 2081 पदों पर होंगी नियुक्तियां