ETV Bharat / state

सुलतानपुर में मारपीट छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर मुंह में ठूंसा कपड़ा, अस्पताल में मौत, पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप - SULTANPUR NEWS

पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों को किया गिरफ्तार

अंशिका वर्मा की हत्या.
अंशिका वर्मा की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 24, 2025 at 11:06 PM IST

2 Min Read

सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मुंगेर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में (23) वर्षीय छात्रा अंशिका वर्मा को लाठी-डंडों से इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. परिजन छात्रा को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेककर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के अनुसार, मुंगेर गांव के हृदय राम वर्मा और दूसरे पक्ष के राजेश, राकेश, रामकेवल, अंजेश, गुलशन, संतोष समेत कई लोगों के बीच जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार को विवाद हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान हृदय राम वर्मा की बेटी अंशिका वर्मा को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अंशिका की मेडिकल कॉले में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन घटना के 10 घंटे बाद भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

हृदय राम वर्मा का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उनके घर पहुंचे और उनकी बेटी से मारपीट की और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. मृतका के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव है. अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मुंगेर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में (23) वर्षीय छात्रा अंशिका वर्मा को लाठी-डंडों से इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. परिजन छात्रा को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेककर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के अनुसार, मुंगेर गांव के हृदय राम वर्मा और दूसरे पक्ष के राजेश, राकेश, रामकेवल, अंजेश, गुलशन, संतोष समेत कई लोगों के बीच जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार को विवाद हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान हृदय राम वर्मा की बेटी अंशिका वर्मा को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अंशिका की मेडिकल कॉले में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन घटना के 10 घंटे बाद भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

हृदय राम वर्मा का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उनके घर पहुंचे और उनकी बेटी से मारपीट की और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. मृतका के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव है. अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर नरसंहार; तीन बच्चों के बाद मां ने भी दम तोड़ा, चंडीगढ़ में चल रहा था नेहा का इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.