सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मुंगेर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में (23) वर्षीय छात्रा अंशिका वर्मा को लाठी-डंडों से इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. परिजन छात्रा को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेककर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के अनुसार, मुंगेर गांव के हृदय राम वर्मा और दूसरे पक्ष के राजेश, राकेश, रामकेवल, अंजेश, गुलशन, संतोष समेत कई लोगों के बीच जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार को विवाद हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान हृदय राम वर्मा की बेटी अंशिका वर्मा को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अंशिका की मेडिकल कॉले में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन घटना के 10 घंटे बाद भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
हृदय राम वर्मा का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उनके घर पहुंचे और उनकी बेटी से मारपीट की और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. मृतका के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव है. अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.