ETV Bharat / state

रेत खदान गड्ढे में गिरी बच्ची बाल बाल बची, धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंच गया पिता - FATHER FILES COMPLAINT

रेत खदान में मनमानी खुदाई की शिकायत जिला प्रशासन से की गई है.

Girl narrowly escapes
रेत खदान गड्ढे में गिरी बच्ची बाल बाल बची (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 4, 2025 at 2:55 PM IST

2 Min Read

धमतरी: कलेक्ट्रेट में अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत दर्री के ग्रामीण भीमलाल साहू ने जिला प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई है. भीमलाल साहू ने बताया कि दर्री में रेत उत्खनन किया जा रहा है, लेकिन उसमें सरकारी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. 20 से 25 फीट गहरी खुदाई कर रेत निकाली जा रही है.

ग्रामीण का गंभीर आरोप: भीमलाल साहू ने बताया कि गांव से महज 100 मिटर की दूरी पर 20 से 25 फीट गहरी खाई हो रही है, जिससे आसपास के बच्चे खेलते खेलते नदी की ओर जा कर गहरी खाई में गिर रहे हैं. मवेशी भी गहरी खाई में गिर रहे हैं.

Girl narrowly escapes
धमतरी कलेक्ट्रेट में पिता ने की शिकायत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बाल बाल बची बच्ची: भीमलाल ने कहा कि मेरी बच्ची हादसे का शिकार होते बाल बाल बची है. खदान दो वर्षों से चल रही है. रात दिन चेन माउंटेन मशीन से खुदाई की जा रही है. उनका यह भी आरोप है कि ''पंचायत अनजान बैठी है. ग्राम विकास समिति को पैसा मिलता होगा, इसलिए कुछ नहीं कर रही है.''

रेत के गड्ढे में गिरी बच्ची पिता ने कलेक्टर से की शिकायत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आवेदन देकर गहरी खुदाई पर रोक की मांग: भीमलाल ने आवेदन देकर मांग की है कि तत्काल गहरी खुदाई पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. अगर गहरी खुदाई पर रोक नहीं लगी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा.

अधिकारी ने दिया जांच का भरोसा: इस मामले पर अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है कि रेत खनन नियम से ज्यादा हो रहा है. आवेदन पत्र को खनिज विभाग को भेज दिया गया है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

नागिन की तरह लहराते हुए ट्रैक्टर पलटाया, आरोपी ट्रैक्टर डाइवर के खिलाफ मामला दर्ज

कार में कैविटी और फर्जी गेटपास से भिलाई स्टील प्लांट में चोरी, चार और आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा में बुजुर्ग की हत्या, तीन दिन में तीसरी वारदात, पुलिस के हाथ अब तक खाली

धमतरी: कलेक्ट्रेट में अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत दर्री के ग्रामीण भीमलाल साहू ने जिला प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई है. भीमलाल साहू ने बताया कि दर्री में रेत उत्खनन किया जा रहा है, लेकिन उसमें सरकारी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. 20 से 25 फीट गहरी खुदाई कर रेत निकाली जा रही है.

ग्रामीण का गंभीर आरोप: भीमलाल साहू ने बताया कि गांव से महज 100 मिटर की दूरी पर 20 से 25 फीट गहरी खाई हो रही है, जिससे आसपास के बच्चे खेलते खेलते नदी की ओर जा कर गहरी खाई में गिर रहे हैं. मवेशी भी गहरी खाई में गिर रहे हैं.

Girl narrowly escapes
धमतरी कलेक्ट्रेट में पिता ने की शिकायत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बाल बाल बची बच्ची: भीमलाल ने कहा कि मेरी बच्ची हादसे का शिकार होते बाल बाल बची है. खदान दो वर्षों से चल रही है. रात दिन चेन माउंटेन मशीन से खुदाई की जा रही है. उनका यह भी आरोप है कि ''पंचायत अनजान बैठी है. ग्राम विकास समिति को पैसा मिलता होगा, इसलिए कुछ नहीं कर रही है.''

रेत के गड्ढे में गिरी बच्ची पिता ने कलेक्टर से की शिकायत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आवेदन देकर गहरी खुदाई पर रोक की मांग: भीमलाल ने आवेदन देकर मांग की है कि तत्काल गहरी खुदाई पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. अगर गहरी खुदाई पर रोक नहीं लगी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा.

अधिकारी ने दिया जांच का भरोसा: इस मामले पर अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है कि रेत खनन नियम से ज्यादा हो रहा है. आवेदन पत्र को खनिज विभाग को भेज दिया गया है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

नागिन की तरह लहराते हुए ट्रैक्टर पलटाया, आरोपी ट्रैक्टर डाइवर के खिलाफ मामला दर्ज

कार में कैविटी और फर्जी गेटपास से भिलाई स्टील प्लांट में चोरी, चार और आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा में बुजुर्ग की हत्या, तीन दिन में तीसरी वारदात, पुलिस के हाथ अब तक खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.