ETV Bharat / state

'हमें नहीं चाहिए मंईयां सम्मान-बस काबिलियत की हो पहचान', जानें विधायक कल्पना सोरेन के सामने क्यों कही युवती ने ये बात - GIRL MET MLA KALPANA SOREN

गिरिडीह की युवती ने विधायक कल्पना सोरेन से मिलकर कहा कि उसे मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं चाहिए. खबर में जानिए पूरा माजरा.

Girl Met MLA Kalpana Soren
गिरिडीह में कार्यक्रम के दौरान विधायक कल्पना सोरेन से मिलकर अपनी बातें रखतीं महिलाएं. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 8:35 PM IST

4 Min Read

गिरिडीह, गांडेय: जिले के बेंगाबाद से चलंत स्वास्थ्य सेवा की सुविधा शुरू की गई. गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने इसकी शुरुआत की. बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां विधायक से मिलने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ में ज्यादातर मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भर चुकी महिलाएं शामिल थीं. वैसी महिलाओं की भीड़ अधिक रही जिन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लेकिन इस भीड़ में एक युवती ऐसी भी मिली जिसने कहा कि उसे मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं चाहिए. युवती के इस बयान को सुनकर सब चौंक गए, लेकिन आगे युवती ने जब पूरी बात कही तो लोगों को पूरा मामला समझ में आया.

युवती ने की रिजल्ट जारी करने की मांग

दरअसल, भीड़ के बीच गिरिडीह की बिरनी निवासी सुनैना कुमारी ने कहा कि वह महिला सुपरवाइजर की परीक्षा दे चुकी हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं आ रहा है. सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए मंईयां सम्मान जैसी बेहतरीन योजना लायी है, लेकिन उसे यह योजना नहीं चाहिए. उसे बस काबिलियत का रिजल्ट चाहिए. युवती का बात सुनने के बाद विधायक कल्पना सोरेन ने जल्द ही रिजल्ट जारी करवाने का आश्वासन दिया है.

युवती सुनैना कुमारी से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता आबिद अंजुम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

महिला पर्यवेक्षिका परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग

इस दौरान ईटीवी भारत ने युवती से पूरे मामले की जानकारी ली. युवती ने बताया कि जेएसएससी द्वारा झारखंड महिला पर्यवेक्षिका पद के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन वर्ष 2023 में आया था. अगस्त 2024 में CBT के मध्यम से परीक्षा ली गई थी. परीक्षा में 9 हजार 676 अभ्यर्थी शामिल हुईं थीं. दिसंबर 2024 में परीक्षा का फाइनल आंसर की भी जारी कर दिया गया. लेकिन अब तक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. जबकि नियम के अनुसार फाइनल आंसर जारी किए जाने के एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए था.

कई बार लगाया कार्यालय के चक्कर

उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी करवाने की मांग को लेकर कई बार जेएसएससी कार्यालय का चक्कर काटा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में जेएसएससी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की गई थी. इसके अलावा गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को भी मामले से अवगत कराते हुए रिजल्ट प्रकाशित करने की गुहार लगाई जा चुकी है, मगर अब तक किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है.
समाज के सुनने पड़ रहे ताने

अभ्यर्थी सुनैना कुमारी का कहना है कि CBT माध्यम से परीक्षा देने के लिए सभी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. अभ्यर्थी ने बताया कि तीन-तीन जिलों में जाकर सभी ने परीक्षा दी थी. मगर अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. यह ना सिर्फ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि समाज और घर परिवार के ताने भी सुनने पड़ रहे हैं. कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि दे रही है और दूसरी तरफ जो महिलाएं मेहनत कर परीक्षा दे रही हैं उनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान की राशि उन्हे नहीं चाहिए, बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर जिस सम्मान की वो हकदार हैं वो मिलना चाहिए.
आंदोलन की चेतावनी

अभ्यर्थी सुनैना कुमारी ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के अधीन है. इसलिए उनसे मिलकर बार-बार गुहार लगाया जा रहा है. अगर जल्द ही सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाती है तो सभी अभ्यर्थी मिलकर आंदोलन पर उतारू होंगी. अभ्यर्थियों के द्वारा जेएसएससी कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा का परिणाम लंबे समय के बाद भी घोषित नहीं होने से अभ्यर्थी कार्यालयों का चक्कर काटने पर मजबूर हैं. अभ्यर्थी जेएसएससी ऑफिस का चक्कर काटते काटते थक चुके हैं और अब जनप्रतिनिधियों के सामने परीक्षा परिणाम घोषित करने की गुहार लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से मोबाइल मेडिकल यूनिट का किया शुभारंभ, कहा-स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी

JSSC CGL का रिजल्ट जारी, 16 से 20 दिसंबर तक होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के नहीं मिले साक्ष्य, फर्जी कागज पर ठग लिए गए लाखों

झारखंड में सरकारी नौकरियों की बहार, जल्द बहाल होंगे 26001 शिक्षक

गिरिडीह, गांडेय: जिले के बेंगाबाद से चलंत स्वास्थ्य सेवा की सुविधा शुरू की गई. गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने इसकी शुरुआत की. बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां विधायक से मिलने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ में ज्यादातर मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भर चुकी महिलाएं शामिल थीं. वैसी महिलाओं की भीड़ अधिक रही जिन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लेकिन इस भीड़ में एक युवती ऐसी भी मिली जिसने कहा कि उसे मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं चाहिए. युवती के इस बयान को सुनकर सब चौंक गए, लेकिन आगे युवती ने जब पूरी बात कही तो लोगों को पूरा मामला समझ में आया.

युवती ने की रिजल्ट जारी करने की मांग

दरअसल, भीड़ के बीच गिरिडीह की बिरनी निवासी सुनैना कुमारी ने कहा कि वह महिला सुपरवाइजर की परीक्षा दे चुकी हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं आ रहा है. सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए मंईयां सम्मान जैसी बेहतरीन योजना लायी है, लेकिन उसे यह योजना नहीं चाहिए. उसे बस काबिलियत का रिजल्ट चाहिए. युवती का बात सुनने के बाद विधायक कल्पना सोरेन ने जल्द ही रिजल्ट जारी करवाने का आश्वासन दिया है.

युवती सुनैना कुमारी से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता आबिद अंजुम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

महिला पर्यवेक्षिका परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग

इस दौरान ईटीवी भारत ने युवती से पूरे मामले की जानकारी ली. युवती ने बताया कि जेएसएससी द्वारा झारखंड महिला पर्यवेक्षिका पद के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन वर्ष 2023 में आया था. अगस्त 2024 में CBT के मध्यम से परीक्षा ली गई थी. परीक्षा में 9 हजार 676 अभ्यर्थी शामिल हुईं थीं. दिसंबर 2024 में परीक्षा का फाइनल आंसर की भी जारी कर दिया गया. लेकिन अब तक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. जबकि नियम के अनुसार फाइनल आंसर जारी किए जाने के एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए था.

कई बार लगाया कार्यालय के चक्कर

उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी करवाने की मांग को लेकर कई बार जेएसएससी कार्यालय का चक्कर काटा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में जेएसएससी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की गई थी. इसके अलावा गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को भी मामले से अवगत कराते हुए रिजल्ट प्रकाशित करने की गुहार लगाई जा चुकी है, मगर अब तक किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है.
समाज के सुनने पड़ रहे ताने

अभ्यर्थी सुनैना कुमारी का कहना है कि CBT माध्यम से परीक्षा देने के लिए सभी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. अभ्यर्थी ने बताया कि तीन-तीन जिलों में जाकर सभी ने परीक्षा दी थी. मगर अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. यह ना सिर्फ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि समाज और घर परिवार के ताने भी सुनने पड़ रहे हैं. कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि दे रही है और दूसरी तरफ जो महिलाएं मेहनत कर परीक्षा दे रही हैं उनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान की राशि उन्हे नहीं चाहिए, बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर जिस सम्मान की वो हकदार हैं वो मिलना चाहिए.
आंदोलन की चेतावनी

अभ्यर्थी सुनैना कुमारी ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के अधीन है. इसलिए उनसे मिलकर बार-बार गुहार लगाया जा रहा है. अगर जल्द ही सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाती है तो सभी अभ्यर्थी मिलकर आंदोलन पर उतारू होंगी. अभ्यर्थियों के द्वारा जेएसएससी कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा का परिणाम लंबे समय के बाद भी घोषित नहीं होने से अभ्यर्थी कार्यालयों का चक्कर काटने पर मजबूर हैं. अभ्यर्थी जेएसएससी ऑफिस का चक्कर काटते काटते थक चुके हैं और अब जनप्रतिनिधियों के सामने परीक्षा परिणाम घोषित करने की गुहार लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से मोबाइल मेडिकल यूनिट का किया शुभारंभ, कहा-स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी

JSSC CGL का रिजल्ट जारी, 16 से 20 दिसंबर तक होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के नहीं मिले साक्ष्य, फर्जी कागज पर ठग लिए गए लाखों

झारखंड में सरकारी नौकरियों की बहार, जल्द बहाल होंगे 26001 शिक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.