पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक सात वर्षीय मासूम रूपा कुमारी आवारा कुत्तों के झुंड के हमले का शिकार बन गई. इस हमले में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की पहचान नवटोलिया गांव के विपिन कुमार सिंह की पुत्री के रूप में हुई है.
खेत से घर लौटते समय हुआ हमला: बताया जा रहा है कि रूपा अपनी मां के साथ कारी कोसी नदी के किनारे खेत पर गई थी. मां खेत में काम कर रही थी, तभी बच्ची ने घर जाने की जिद शुरू कर दी और रोने लगी. मां ने उसे अकेले घर जाने को कहा, क्योंकि वह खेत का काम कर रही थी. मासूम बच्ची जैसे ही गांव की ओर अकेले निकली, रास्ते में घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

मां के सामने बेटी ने तोड़ा दम: परिजनों ने बताया कि जब बच्ची की मां खेत से काम खत्म कर घर लौट रही थी, तो उसने अपनी बेटी को जमीन पर बेहोशी की हालत में गिरा हुआ देखा. पास ही कुत्तों का झुंड घुम रहा था. मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी और किसी तरह बच्ची को कुत्तों से बचाया और परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल रूपौली ले जाने लगे. हालांकि रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया.
"बच्ची की मां खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान बच्ची जिद करने लगी की उसे घर जाना है और रोने लगी मां ने बच्ची को कहा कि तुम घर जाओ हम खेत में काम कर वापस आते हैं. बच्ची खेत से घर जाने के लिए अकेले ही निकल पड़ी, तभी गांव में घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया." -बच्ची के परिजन
लडली की मौत से परिजनों में कोहराम: रूपा अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और परिवार की लाडली थी. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. गांव में भी इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक क्षेत्र में पहले से ही बना हुआ है, लेकिन इस तरह की भयावह घटना ने सभी को डरा दिया है. वहीं परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.

पुलिस ने शुरू की जांच: घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को इस दुखद घटना की सूचना दी थी. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि आवारा कुत्तों के हमले में बच्ची की जान गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है.
"ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि आवारा कुत्तों के द्वारा बच्ची पर अचानक हमला कर दिया गया था. अस्पताल ले जाने पर बच्ची की मौत हो गई. वहीं बच्ची के परिजन के द्वारा पोस्टमार्टम करने से साफ इंकार कर दिया गया है."-अमित कुमार, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें-
लखीसराय सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार, नवजात के क्षत-विक्षत शव को जबड़े में लेकर घूमता रहा कुत्ता
Bihar News: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों ने दहशत फैलाई, शहर में घूम-घूमकर 15 लोगों को काटा