ETV Bharat / state

मधुबनी में बारिश का कहर, कीचड़ में पांव फिसलने से कुएं में गिरी दो लड़कियां, एक की दर्दनाक मौत - GIRL DIED IN MADHUBANI

मधुबनी में कुएं में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है. कीचड़ से बचाव के दौरान बड़ा हादसा हुआ. पढ़ें खबर

GIRL DIED IN MADHUBANI
कुएं में डूबने से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 10, 2025 at 4:06 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 4:37 PM IST

2 Min Read

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में कुएं में गिरने से एक 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नवटोली दुर्गा मंदिर के पास की है. जानकारी के अनुसार बीती रात हुई झमाझम बारिश के कारण घटना स्थल के पास कीचड़ लगा हुआ था. जिस कारण ये हादसा हुआ है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.

कैसे गिरी कुएं में दो लड़कियां?: परिजनों ने बताया कि आंगन से बाहर निकलने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सालों पुराना जर्जर कुआं है. जिसे एहतियात के तौर पर एस्बेस्टस से ढक दिया गया था. रामाशीष राय की 17 वर्षीय बेटी सीमा कुमारी, छोटू राय की 4 वर्षीय बेटी गुड़िया को अपनी गोद में लेकर आंगन से बाहर निकल रही थी.

कीचड़ से बचाव करते हुए वह कुएं के किनारे से निकलने की कोशिश करने लगी लेकिन उसका पांव फिसल गया. जिसके बाद सीमा अपने गोद में गुड़िया को लिए हुए एस्बेस्टस पर जा गिरी. गिरते ही एस्बेस्टस टूट गया जिसके कारण दोनों बड़ी उंचाई से कुएं में जाकर गिर गई.

"घर के बाहर एक पूराना कुआं है, जिसके ऊपर एस्बेस्टस से ढक दिया गया था ताकि कोई हादसा न हो सके. हालांकि बारिश होने की वजह से कुएं के पास काफी कीचड़ जम गया था और पांव फिसलने से दो लड़कियां उसमें जा गिरी."-परिजन

कुएं में डूबकर बच्ची की मौत: दोनों लड़कियों के कुएं में गिरने की आवाज सुन परिजन दौड़े आए और सभी को आवाज लगाई. देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई. परिजनों ने दोनों को बचाने की कोशिश करते हुए साड़ी, रस्सी, लग्गी आदि की मदद से सीमा को बाहर निकाला. वहीं 4 वर्षीय गुड़िया को बाल्टी से निकाला गया लेकिन तब तक गुड़िया की सांसे थम चुकी थी. आनन-फानन में परिजनों ने सीमा कुमारी को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें-बिहार में बड़ा हादसा, 5 किशोर गंगा में डूबे, 2 की मौत, एक लापता

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में कुएं में गिरने से एक 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नवटोली दुर्गा मंदिर के पास की है. जानकारी के अनुसार बीती रात हुई झमाझम बारिश के कारण घटना स्थल के पास कीचड़ लगा हुआ था. जिस कारण ये हादसा हुआ है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.

कैसे गिरी कुएं में दो लड़कियां?: परिजनों ने बताया कि आंगन से बाहर निकलने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सालों पुराना जर्जर कुआं है. जिसे एहतियात के तौर पर एस्बेस्टस से ढक दिया गया था. रामाशीष राय की 17 वर्षीय बेटी सीमा कुमारी, छोटू राय की 4 वर्षीय बेटी गुड़िया को अपनी गोद में लेकर आंगन से बाहर निकल रही थी.

कीचड़ से बचाव करते हुए वह कुएं के किनारे से निकलने की कोशिश करने लगी लेकिन उसका पांव फिसल गया. जिसके बाद सीमा अपने गोद में गुड़िया को लिए हुए एस्बेस्टस पर जा गिरी. गिरते ही एस्बेस्टस टूट गया जिसके कारण दोनों बड़ी उंचाई से कुएं में जाकर गिर गई.

"घर के बाहर एक पूराना कुआं है, जिसके ऊपर एस्बेस्टस से ढक दिया गया था ताकि कोई हादसा न हो सके. हालांकि बारिश होने की वजह से कुएं के पास काफी कीचड़ जम गया था और पांव फिसलने से दो लड़कियां उसमें जा गिरी."-परिजन

कुएं में डूबकर बच्ची की मौत: दोनों लड़कियों के कुएं में गिरने की आवाज सुन परिजन दौड़े आए और सभी को आवाज लगाई. देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई. परिजनों ने दोनों को बचाने की कोशिश करते हुए साड़ी, रस्सी, लग्गी आदि की मदद से सीमा को बाहर निकाला. वहीं 4 वर्षीय गुड़िया को बाल्टी से निकाला गया लेकिन तब तक गुड़िया की सांसे थम चुकी थी. आनन-फानन में परिजनों ने सीमा कुमारी को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें-बिहार में बड़ा हादसा, 5 किशोर गंगा में डूबे, 2 की मौत, एक लापता

Last Updated : April 10, 2025 at 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.