ETV Bharat / state

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 6 साल की मासूम की मौत, खेलने समय काउंटर के नीचे दबने से हुआ हादसा - GIRL DIED IN HARIDWAR

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची खाली पड़े स्टॉल के काउंटर से दब गई. जिससे बच्ची की मौत हो गई.

Haridwar Railway Station
हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 4, 2025 at 9:53 AM IST

2 Min Read

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर दर्दनाक हादसे में एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची प्लेटफार्म पर खेलते-खेलते खानपान के स्टॉल के काउंटर पर झूलने लगी, जिससे भारी-भरकम काउंटर अचानक पलट गया और बच्ची उसके नीचे दब गई. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

गौर हो कि बीते दिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की है. पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पूरनपुर गांव निवासी अवनीश अपनी पत्नी और बेटी सृष्टि के साथ एम्स ऋषिकेश से लौट रहे थे. अवनीश की पत्नी किडनी रोग से पीड़ित हैं और उसका इलाज ऋषिकेश में चल रहा है. डॉक्टर से परामर्श के बाद परिवार हरिद्वार पहुंचा था और रात की ट्रेन से घर लौटने की तैयारी में था.

रात में सृष्टि प्लेटफॉर्म पर खेलते हुए खानपान स्टॉल के खाली पड़े काउंटर के पास पहुंची. खेल-खेल में वह काउंटर पर झूलने लगी, तभी भारी काउंटर अचानक पलट गया. उसके ऊपर पत्थर की स्लैब थे, जिससे उसका वजन अधिक था. काउंटर के नीचे दबकर सृष्टि गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची की चीख सुनकर उसके माता-पिता और अन्य यात्री तुरंत मौके पर पहुंचे. किसी तरह उसे काउंटर के नीचे से निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के अनुसार, जिस स्टॉल के काउंटर से यह हादसा हुआ, उसका टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो गया था. इसलिए यह स्टॉल खाली पड़ा था और इस्तेमाल में नहीं था. उन्होंने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है.

पढ़ें-

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर दर्दनाक हादसे में एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची प्लेटफार्म पर खेलते-खेलते खानपान के स्टॉल के काउंटर पर झूलने लगी, जिससे भारी-भरकम काउंटर अचानक पलट गया और बच्ची उसके नीचे दब गई. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

गौर हो कि बीते दिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की है. पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पूरनपुर गांव निवासी अवनीश अपनी पत्नी और बेटी सृष्टि के साथ एम्स ऋषिकेश से लौट रहे थे. अवनीश की पत्नी किडनी रोग से पीड़ित हैं और उसका इलाज ऋषिकेश में चल रहा है. डॉक्टर से परामर्श के बाद परिवार हरिद्वार पहुंचा था और रात की ट्रेन से घर लौटने की तैयारी में था.

रात में सृष्टि प्लेटफॉर्म पर खेलते हुए खानपान स्टॉल के खाली पड़े काउंटर के पास पहुंची. खेल-खेल में वह काउंटर पर झूलने लगी, तभी भारी काउंटर अचानक पलट गया. उसके ऊपर पत्थर की स्लैब थे, जिससे उसका वजन अधिक था. काउंटर के नीचे दबकर सृष्टि गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची की चीख सुनकर उसके माता-पिता और अन्य यात्री तुरंत मौके पर पहुंचे. किसी तरह उसे काउंटर के नीचे से निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के अनुसार, जिस स्टॉल के काउंटर से यह हादसा हुआ, उसका टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो गया था. इसलिए यह स्टॉल खाली पड़ा था और इस्तेमाल में नहीं था. उन्होंने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.