लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कुंबा टोली में कुएं से एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती इसी गांव की रहने वाली थी. मृत युवती के पैर में पत्थर बंधा है. युवती पिछले कई दिनों से लापता थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. जांच को लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव को पत्थर से बांध कर कुएं में फेंके जाने का मामला प्रतीत होता है. मृतका की पहचान भंडरा कुंबा टोली निवासी सलीम अंसारी की पुत्री निखत प्रवीण (22 वर्ष) के रूप में की गई है.
सोमवार की रात से लापता थी युवती
घटना की सूचना मिले के बाद मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की भी घटनास्थल पहुंचे और मृतका के परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि विगत सोमवार की देर रात निखत प्रवीण को रात में किसी युवक के साथ घर के बाहर देखा गया था. जिसके बाद घर में काफी कहासुनी हुई थी. जिसके कुछ ही देर बाद से निखत घर से निकलकर कहीं चली गई थी.
परिजनों ने इसकी सूचना मंगलवार को भंडरा थाना पुलिस को दी थी. जबकि शुक्रवार को निखत प्रवीण का शव घर के बगल में कुएं से बरामद किया गया है. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने भंडरा थाना पुलिस को दी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. युवती के पैर में एक बड़ा पत्थर बंधा पाया गया.
जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारीः डीएसपी
घटना के संबंध में डीएसपी समीर तिर्की ने कहा कि युवती को हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंका गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है. इसके लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव
युवक की बेरहमी से हत्या, काटा गया शरीर का ये अंग!
हत्या या मौत! पहले बच्चे को दफनाया फिर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नवजात की संदिग्ध मौत, मां ने लगाया पिता पर हत्या का आरोप
खेत में लावारिश मिला युवती का अर्ध जला शव, दुष्कर्म की आशंका